How to Play Games on LinkedIn: जॉब सर्च प्लेटफॉर्म LinkedIn ने अपने यूजर्स को लिए ऐप पर एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस अपडेट के बाद अब LinkedIn पर यूजर जॉब सर्च करने के साथ साथ गेम भी खेल सकते हैं. यदि कोई यूजर गेम खेलना चाहता है उसको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे. 


वीपी के एडिटर इन चीफ डैनियल रोथ ने इस संबंध में कहा, "हमारा मकसद  LinkedIn प्रोफेशनल्स को एक साथ लाना और जानकारी देना है. हम चाहते हैं कि लोग काम से फुर्सत निकालकर यहां आएं और अपने दिमाग को थोड़ा आराम दें. इसके साथ ही हम ये चाहते हैं कि लोग एक दूसरे से जुड़ें. दुनियाभर के लोग यहां एक साथ आएंगे और एक दूसरे से कनेक्ट हो पाएंगे. बता दें कि कई यूजर्स अभी इन गेम्स को खेल पाने में असमर्थ हैं. यूजर्स नए अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.



ये हैं तीन खास गेम्स


पिन पॉइंट: शब्दों के जोड़ से बना ये खेल खेला जा सकता है जहां खिलाड़ियों को पांच शब्द दिए जाते हैं. चुनौती कम से कम अनुमानों का उपयोग करके सटीक रूप से यह निर्धारित करना है कि ये शब्द किस श्रेणी से संबंधित हैं.



क्वींस: क्वींस सुडोकू के समान है लेकिन संख्याओं के बजाय शतरंज के मोहरों का उपयोग करता है. इसका उद्देश्य रानियों को एक ग्रिड पर इस प्रकार स्थापित करना है कि कोई भी दो रानियां एक-दूसरे पर हमला न कर सकें, यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक पंक्ति में बिल्कुल एक रानी हो.



क्रॉस क्लिंब: क्रॉस क्लिंब किसी दिए गए शब्द से शुरू करके सामान्य ज्ञान और वर्डप्ले को जोड़ता है, और प्रत्येक बाद का शब्द केवल एक अक्षर से बदलता है.



कैसे खेलें ये गेम?



  • सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप में  LinkedIn ऐप खोल लें. 

  • इसके बाद नेटवर्क टैब में जाकर Network tab, or at linkedin.com/games पर क्लिक करें. 

  • इस पेज के माध्यम से आप अपने पसंद का गेम खेल सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Amazon Great Summer Sale 2024: जल्दी करें! iPhone से लेकर Samsung तक, इन 5 फोन्स पर मिल रही भारी छूट