How to pay online without smartphone or internet: स्मार्टफोन आज हर शख्स की जरूरत बन गया है. चाहे छोटा काम हो या फिर बड़ा...हर चीज स्मार्टफोन से ही की जाती है. आज के समय में ऐसे भी लोग हैं जिनके पास स्मार्टफोन मौजूद नहीं हैं और वो फीचर फोन चलाते हैं. इस तरह ये फोन इंटरनेट की सुविधा से दूर हैं. इन्हीं लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दी है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे पॉसिबल हो सकता है. आइए हम आपको बताते हैं


अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है या फिर मोबाइल में इंटरनेट मौजूद नहीं है तो भी आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको UPI123Pay का इस्तेमाल कर यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. एक बात ध्यान देने वाली यह है कि अगर आप बिना इंटरनेट के पेमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके फोन में USSD सर्विस एक्टिव होनी चाहिए और साथ ही आपके अकाउंट में पैसे होने चाहिए. इस पेमेंट की एक लिमिट होती है. इसमें यूपीआई पेमेंट की लिमिट 2000 प्रति लेनदेन है और पूरे दिन की लिमिट 10 हजार रुपये है. 


कैसे कर सकते हैं UPI पेमेंट? 



  • बिना स्मार्टफोन के यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले फोन #99 डायल करना है

  • इसके बाद आपसे 1,2,3 नंबर पूछे जाएंगे, जिनमें से आपको 1 ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.

  • अब आपके पास ट्रांजेक्शन के लिए पूछा जायेगा, यहां आपको लेनदेन के टाइप को सेलेक्ट करना है

  • आपको जिस भी यूपीआई आईडी पर पैसे भेजने हैं, उसकी सारी डिटेल अपने पास रखें.

  • इसमें यूपीआई आईडी, फोन नंबर और बैंक अकाउंट जैसी जानकारी शामिल हैं

  • अब आपको जितना भी अमाउंट भेजना है, उसे दर्ज करें.

  • इसके बाद आपसे यूपीआई आईडी पूछी जाएगी, जिसे आपको दर्ज करना है

  • इन सभी स्टेप्स के बाद अब आपको सेंड टैप कर देना है 


यह भी पढ़ें:-


फोन में स्टोरेज फुल होने पर नहीं करने पड़ेंगे App या Photos डिलीट, बस करें ये काम