Smartphone Tips And Tricks: स्मार्टफोन्स के कैमरे से अच्छी फोटो और वीडियो आती हैं, लेकिन यह आपके फोन की इंटरनल मैमोरी में भी ज्यादा स्पेस लेते हैं. अब आने वाले फोन्स में मैमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन बहुत कम फोन्स में आ रहा है. अगर आपके फोन में मैमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं है और आपके फोन की इंटरनल मैमोरी फुल हो गई है तो आप भी इनमें से कोई ट्रिक अपना सकते हैं. 


Cache क्लीय करें


अगर आपको अपने स्मार्टफोन पर एडिशनल स्टोरेज स्पेस की जरूरत है, तो आपको सभी ऐप्स के cache को क्लीयर करना होगा. ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर ऐप्स को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप जिस ऐप का cache डिलीट करना चाहते हैं उसे ओपन करें. उस पर क्लिक करें और clear cache सिलेक्ट करें.


यह भी पढ़ें: Xiaomi 11T Pro का भारत में लॉन्च, ओप्पो Vivo रीयलमी Samsung के इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला


क्लाउड सर्विस पर फोटो का बैक अप लें


आप क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन पर स्पेस भी खाली कर सकते हैं. बस Google फोटो ऐप डाउनलोड करें और फोन की गैलरी से अपने सभी फोटो का बैक अप लें. एक बार हो जाने के बाद, आप अपनी गैलरी से फोटो क्लीयर कर सकते हैं क्योंकि वे Google फोटो ऐप पर सेव हो जाएंगी.


यह भी पढ़ें: DLDSR Technology: क्या है नई डीएलडीएस रेजोल्यूशन टेक्नोलॉजी और कैसे हो सकती है हमारे लिए फायदेमंद, जानिए


वाट्सऐप डेटा क्लीयर करें


वाट्सऐप मैसेंजर भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. आपका ऐप बिना काम वाली फोटो, वीडियो और ऑडियो से भरा हो सकता है जो बहुत ज्यादा स्टोरेज लेता है. आप इमेज या दूसरे मीडिया को डिलीट करने के लिए वाट्सऐप के स्टोरेज मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बस सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज और डेटा पर क्लिक करना है. फिर प्रोग्राम को ओपन करने के बाद मैनेज स्टोरेज पर क्लिक करें. यहां आपको 5MB से बड़ी सभी फाइलें मिलेंगी. सभी बिना काम वाले फाइल पर टैप करें और अपने फ़ोन में एडिशनल स्पेस बनाने के लिए उन्हें एक ही बार में हटा दें.


यह भी पढ़ें: Free WiFi: फ्री में रेलवे स्टेशन पर कैसे चला सकते हैं वाईफाई, जानिए पूरा प्रोसेस