Whatsapp Number: व्हाट्सऐप पर किसी को भी मैसेज भेजते हैं तो आपका नंबर जाता है. अगर आप चाहते हैं आप किसी को भी व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजे और वो भी अपना नंबर बिना बताए तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप यह काम कैसे कर सकते हैं. तो चलिए आपको इसका पूरा प्रोसेस बताते हैं.


WhatsApp अपने यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स देता है. इन फीचर्स को यूज करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से ऐप पर रजिस्टर्ड करना होता है. लेकिन कई बार यूजर्स चाहते हैं कि वह अपने नंबर से व्हाट्सऐप अकाउंट बिना बनाए ही किसी को मैसेज भेज सकें. तो इसका एक आसान तरीका है. इसके लिए आपको वर्चुअल नंबर की मदद लेनी होगी. मतलब आपको नया वर्चुअल नंबर लेना होगा. आप एक वर्चुअल नंबर से WhatsApp पर रजिस्टर कर सकते हैं. वर्चुअल नंबर आपके फिजिकल सिम कार्ड से अलग होता है लेकिन आप इस पर रेगुलर नंबर की तरह ही फोन और मैसेज रिसीव कर सकते हैं.


कैसे मिलता है वर्चुअल नंबर


यूजर्स को वर्चुअल नंबर लेने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी. अगर आप चाहें तो Doosra, TextNow जैसे ऐप या Sontel जैसी वेबसाइट्स की मदद से वर्चुअल नंबर ले सकते हैं. इनके अलावा भी गूगल प्ले स्टोर पर कई फ्री ऐप भी मिल जाएंगे जो फ्री वर्चुअल नंबर देते हैं. हालांकि, फ्री सर्विस के साथ दिक्कत ये है कि दूसरे यूजर्स भी इस नंबर को एक्सेस कर सकते हैं और आपको अपने नंबर का एक्सेस खोना पड़ सकता है.


Doosra ऐप को आप आसानी से अपने फोन के प्लेटफॉर्म के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको वर्चुअल नंबर जारी किया जाता है. इसका यूज आप वॉट्सऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए कर सकते हैं.


रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपना व्हाट्सऐप नंबर वेरिफाई करना होगा जो कि ओटीपी के माध्यम से होगा. आपको ऐप में ही ओटीपी मिलेगा जिससे आप वॉट्सऐप पर अपने अकाउंट को वेरिफाई कर पाएंगे. इसके बाद आप वर्चुअल नंबर से WhatsApp का यूज कर सकते हैं और आपकी प्राइवेसी भी बनी रहेगी. यानी आपका रियल नंबर सेफ रहेगा. अब जब भी आप व्हाट्सऐप पर किसी से चैट करेंगे तो आपका नंबर नहीं जाएगा केवल वर्चुअल नंबर ही जाएगा.