WhatsApp Hidden Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant Messaging App) व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए लगातार नए और मजेदार फीचर्स लाता रहता है. इस ऐप (App) में कई ऐसे फीचर (Feature) भी होते हैं, जिनके बारे बहुत कम यूजर्स को जानकारी होती है. ऐसे में वे इसका फायदा नहीं उठा पाते. आज हम आपको इस ऐप में मौजूद एक ऐसे ही कमाल के फीचर के बारे में बताएंगे. इसके जरिए आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में नाम को इनविजिबल टेक्स्ट में चेंज कर सकते हैं. इससे कोई अनजान व्यक्ति आपका नाम नहीं जान पाएगा. हालांकि आपका नंबर जिसके फोन में सेव होगा, उसे आपका वही नाम दिखेगा.


किसी को नहीं होगा शक


व्हाट्सऐप यूजर को प्रोफाइल नेम (Profile Name) को खाली रखने की अनुमति नहीं देता है, लेकिन कुछ लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए उस बॉक्स में कोई सिंबल या गलत नाम डाल देते हैं. कुछ देर के लिए तो आप इससे अपना नाम छिपा लेते हैं, लेकिन सिंबल और इमेजिन नाम की वजह से आप संदेह के घेरे में आ जाते हैं. यहां हम आपको जो ट्रिक (WhatsApp Trick) बताने वाले हैं, उससे आप प्राइवेसी (Privacy) रखते हुए अपनी पहचान छिपा सकते हैं और किसी को भी आप पर शक नहीं होगा.


इस तरह काम करता है यह फीचर


अगर आप इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको ये स्टेप्स करने होंगे.




    • अपने मोबाइल में व्हाट्सऐप को ओपन करें.

    • इसके बाद आगे ब्रैकेट में हमारी ओर से दिए गए दोनों सिंबल (⇨ ຸ) को कॉपी करें.

    • अब अपने व्हाट्सऐप में सेटिंग्स के विकल्प कर क्लिक करें.

    • यहां व्हाट्सऐप नेम पर क्लिक करें. अब नाम के बगल में आपको पैंसिल का सिंबल दिखेगा.

    • पैंसिल के सिंबल पर क्लिक करते ही आपको नाम एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा. यहां नाम हटाकर उन दोनों सिंबल को पेस्ट कर दें, जिसे आपने ऊपर बताए ब्रैकेट से कॉपी किया था. इसके बाद सेव पर क्लिक करें.

    • अब आपका प्रोफाइल नेम एकदम ब्लैंक हो जाएगा.