Calling Trick: आपने सिनेमा में कई बार देखा होगा कि लोग प्राइवेट नंबर से किसी शख्स के फोन पर कॉल करते हैं. आपके मन में सवाल भी आया होगा कि क्या ऐसा असल में मुमकिन है? इस सवाल का जवाब है. हां.. असल में ऐसा मुमकिन है. हालांकि कई लोगों को इसका तरीका नहीं पता होता है. अब ऐसे में, लोग इस तरीके से अनजान ही रह जाते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हे इसकी जरूरत महसूस होती है.


अब अगर आप भी अपनी कॉलर आईडी छिपाकर कॉल करना चाहते हैं, जिससे लोगों को आपकी आइडेंटिटी नहीं पता चले तो हम आपको इसका बेहद आसान तरीका बता रहे हैं. इसके ज़रिए आप अपना फोन नंबर छिपाकर किसी को भी कॉल कर सकते हैं. इससे सामने वाला शख्स पहचान ही नहीं पाएगा कि कॉल आखिर कौन कर रहा है.


इस ट्रिक का करें इस्तेमाल


आपको शायद इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन अब आप अपने लैपटॉप या फोन से आसानी से अपना नंबर हाइड करके किसी को भी कॉल कर सकते हैं. इस काम को करने के लिए मार्केट में कई सारे ऐप्स और वेबसाइट्स मौजूद है. हालांकि इनमें से ज्यादातर वेबसाइट्स और एप्स की यह मांग है कि आपको सबसे पहले ट्रायल लेना होगा और उसके बाद इस सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. अगर आप सब्सक्रिप्शन के बिना इस सर्विस का इस्तेमाल करना चाहे तो ट्रायल में कुछ मिनटों तक ही किसी को कॉल कर सकेंगे, लेकिन अगर आप हमेशा इस सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे और हफ्ते या महीने के हिसाब से आप इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं. 


नंबर हाइड कर कैसे कर सकते हैं कॉल?


अगर आप इन वेबसाइट या ऐप के ज़रिए किसी को कॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐप या वेबसाइट पर जाकर साइन इन करना है. साइन इन करने के बाद आपको इस सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना है. जब आप इस सर्विस को सब्सक्राइब कर लेंगे तो उसके बाद आप किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकेंगे. एक बार कॉल करने के बाद आप आसानी से सर्विस का लुत्फ उठा सकते हैं और किसी भी व्यक्ति को अपनी आईडी हाइड करके कॉल कर सकते हैं. बता दें, यह सर्विस इंटरनेट आधारित होती है ऐसे में आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.


iPhone 14 Pro feature: आपके एंड्राइड फोन में पहले से मौजूद हैं आईफोन 14 के ये 5 फीचर


iQOO Z6 Lite 5G भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा के साथ सबसे सस्ता 5G फोन