Honor Pad 8 Launching in India : Honor कंपनी ने भारत में काफी लंबे समय के बाद अपना प्रोडक्ट लॉन्च करने का सोचा है. भारत में Honor Pad 8 ki लॉन्चिंग जल्द ही होने जा रहे है जिसकी बिक्री की शुरुआत फ्लिपकार्ट (Flipkart) से होगी. बता दें कि ऑनर पैड 8 ग्लोबली पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, और भारत में यह उन्हीं फीचर्स के साथ लॉन्च होगा. ऑनर पैड 8 को लास्ट मंथ ही दूसरे देश में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 1,399 मलेशिया रिंगिट है जो कि इंडियन करेंसी में करीब 24,600 रुपये हैं. मगर भारत में इसकी कीमत क्या रहने वाली है अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है. यह पैड केवल 128 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. बता दें कि भारत में ऑनर पैड 8 के लॉन्च होने की जानकारी फोनएरिना की रिपोर्ट से प्राप्त हुई है. आइए जानते हैं ऑनर के इस प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से..


Honor Pad 8 की स्पेसिफिकेशन


ऑनर पैड 8 में 12 इंच की LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 1200x2000 पिक्सल रिजॉल्यूशन (Resolution) है. इस पैड के डिस्प्ले बॉडी टू स्क्रीन (Two Screen) रेशियो 87 फीसदी है. Honor Pad 8 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही इसमें MagicUI 6.1 है. बता दें की यह 128 GB की स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा मगर इसकी RAM को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.  इस बात की जानकारी भी सामने आई है कि ऑनर पैड 8 को लो लाइट के लिए TUV Rheinland का सर्टिफिकेट (Certificate) प्राप्त है.


Honor Pad 8 का कैमरा और बैटरी


ऑनर पैड 8 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और साथ ही 5 मेगापिक्सलका फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. इसमें डुअल बैंड वाई-फाई (Dual Band Wi-Fi) और कनेक्टिविटी (Connectivity) के लिए ब्लूटूथ v5.1 दिया गया है और साथ आपको बता दें की इसमें OTG का सपोर्ट है. Honar Pad 8 में 7250mAh की बैटरी है और साथ ही 22.5W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इस टैब का डिजाइन यूनिबॉडी है और इसका वेट 520 ग्राम (520 Gram Weight) है. इसमें 8 स्पीकर मौजूद हैं जिनके साथ Honor Histen और DTS:X Ultra का सपोर्ट भी शामिल है.


ये भी पढ़ें-


बच्चों पर निगरानी के लिए Instagram ने पेश किए ये शानदार फीचर्स


Flipkart Big Billion Days Sale: पेटीएम देगा शानदार कैशबैक ऑफर, देखें डिटेल्स