Anupamaa Upcoming Twist: इन दिनों टीवी के सबसे सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' में तोषु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का ट्रैक चल रहा है. इसमें किंजल का बसा-बसाया घर टूट चुका है. तोषु के धोखा देने से किंजल को गहरा सदमा पहुंचा और वो अकेले बैठ पुरानी यादें देखकर आंसू बहा रही है. तोषु की इस हरकत को पूरे परिवार के सामने रखने पर अनुपमा पर घर तोड़ने के आरोप भी लग रहे हैं.


हालांकि शो के लेटस्ट एपिसोड में इससे ज्यादा ड्रामा होने वाला है. एक तरफ परितोष उर्फ तोषु की गृहस्थी उजड़ गई है तो दूसरी ओर अनुपमा फिर बा, वनराज और राखी दवे के निशाने पर आ गई है. अनुपमा को पूरे परिवार में सिर्फ अनुज कपाड़िया का ही सपोर्ट मिलेगा, लेकिन अनुपमा के ट्विस्ट एंड टर्न यहीं खत्म नहीं हुए हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में किंजल बहुत बड़ा कदम उठाने वाली है. 


पुरानी यादें ताजा करेगी किंजल


अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो की कहानी में किंजल को पति से धोखा मिलने पर गहरा दुख पहुंचा है. वह किसी से बात करने को तैयार नहीं है. इधर वनराज ने अपने बेटे को घर से बाहर निकाल दिया है. किंजल अपनी बेटी के साथ कमरे में खुद को बंद करके पुरानी यादें ताजा कर रही है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में और भी हंगामा मचेगा जब काव्या मदद के लिए दौड़कर अनुपमा के पास जाएगी. 


अनुपमा को सपोर्ट करेगा अनुज


रुपाली (Rupali Ganguly) गांगुली और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो 'अनुपमा' के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि, अनुपमा इतना सबकुछ होने के बाद शांत दिमाग से बैठकर सोच रही होती है. बा, राखी दवे के तानें सुनकर अनुपमा काफी परेशान हो जाती है. इतने में अनुज उसे इस फैसले के लिए सही ठहराएगा. अनुज कहेगा कि तुमने बिल्कुल ठीक किया हमेशा से ये सब पर्दे के पीछे होते आया है. परिवार के सामने ये सब आना चाहिए ताकि लोगों को पता चले कि क्या गलत है और क्या सही.


किंजल उठाएगी ऐसा कदम


दूसरी ओर काव्या तोषु और अपनी पुरानी तस्वीरें देखकर उसे कोस रही होती है. वह कहती कि सब झूठ था उसका प्यार और केयर सब. इस दौरान किंजल सारी फोटोज डीलिट कर देती है. तभी वहां काव्या पहुंच जाती है और किंजल को दुखी देखरर अनुपमा के पास आती है. वह अनुपमा को बुलाकर काव्या के कमरे में लेकर जाएगी जहां का नजारा देख दोनों के होश उड़ जाएंगे. 






'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और वह अपनी जान लेने की कोशिश करेगी. अब देखना ये है कि क्या अनुपमा शाह परिवार में कोई अनहोनी होने से रोक पाएगी या नहीं ? या उसे इस घटना के बाद अपने किए पर और पछतावा होगा? 


ये भी पढ़ें-