Honor 90 5G Smartphone: अगर आप चाहते हैं कि सस्ती कीमत में कोई अच्छा सा 5जी फोन मिल जाए तो यह खबर आपके लिए ही है. इस समय शानदार फीचर वाले Honor 90 5G स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन में पावरफुल कैमरा होने के साथ ही और भी कई बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं. पिछले साल भारत में यह फोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने कहा था कि फोन में आपको दो साल के एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. 


भारत में Honor 90 5G के 8जीबी+ 256जीबी वेरिएंट को 37 हजार 999 रुपये में लॉन्च किया गया तो वहीं 12जीबी+512जीबी वेरिएंट की कीमत 39 हजार 999 रुपये थी. कंपनी ने तीन कलर्स में इसे लॉन्च किया था. अब अमेजन पर फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट 27 हजार 999 रुपये में जबकि 12जीबी रैम वेरिएंट 29 हजार 999 रुपये में मिल रहा है. इतना ही नहीं अगर आप एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआी बैंक कार्ड से खरीदते हैं तो आप ये फोन एक्स्ट्रा 3 हजार रुपये की छूट में खरीद सकते हैं. 


Honor 90 5G में मिलने वाले हैं ये फीचर्स


ऑनर के इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इस फोन में  6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट साथ, 5000 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है.


ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करता है. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में कंपनी आपको 2 साल का ओएस अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी देने वाली है. इस फोन को लेकर कंपनी का दावा ये है कि इसके फोन के बैक पैनल को ग्लास से तैयार किया है और बैक पैनल पर दो ओवल कैमरा मॉड्यूल का यूज किया है, जिसके चारों तरफ ग्लॉसी एसेंट का इस्तेमाल किया गया है. 


यह भी पढ़ें:-


'Nvidia के सीईओ Taylor Swift की तरह हैं, लेकिन...' मार्क जुकरबर्ग ने क्यों कही ये बात