आज के डिजिटल दौर में डाटा चोरी एक बड़ी चुनौती बन कर उभरी है. आपके समार्टफोन का डाटा हैकर बहुत ही आसानी से चोरी कर सकता है. हैकर्स डाटा चोरी के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. हालांकि अगर हम थोड़ी सावधानी बरतें तो हमारे फोन के डाटा को सुरक्षित रखा जा सकता है. जानते हैं डाटा सुरक्षित रखने के टिप्स कौन से हैं.


थर्ड पार्टी एप से बचें
थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने से बचें. हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें. अधिकांश थर्ड पार्टी ऐप्स में इस तरह के लिंक शामिल होते हैं जो मालवेयर से प्रभावित होते हैं और फोन की निजी जानकारी चुराने का काम करते हैं.


सॉफ्टवेयर या सिक्योरिटी अपडेट को इंस्टॉल करें
कोई भी स्मार्टफोन कंपनी अगर आपके फोन में सॉफ्टवेयर या सिक्योरिटी अपडेट दे तो उसे फोन में इंस्टॉल जरूर करें. इनमें कई सिक्योरिटी फीचर्स शामिल होते हैं जो फोन के लिए बेहद अहम माने जाते हैं.  


अनजान नंबर आए लिंक को नहीं ओपन करें
किसी अनजान नंबर से कोई लिंक आया है तो आप बिना जांचे परखे उसे ओपन न करें. ये लिंक बेहद खतरनाक हो सकता है. इनकी मदद से हैकर्स आपको मोबाइल की सिक्योरिटी को हैक कर लेते हैं और फोन की निजी जानकारी को हासिल कर लेते हैं.


स्मार्टफोन में पासवर्ड जरूर डालें
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड, पिन या पैटर्न लगाकर जरूर रखें. यह जरूरी नहीं कि आपका डाटा ऑलनाइन ही चोरी हो. कई बार आपके आस-पास मौजद लोग भी आपके प्राइवेट डाटा में दिलचस्पी रखते हैं. इसलिए जरूरी है कि फोन में पासवर्ड, पिन या पैटर्न लगाकर कर रखें.