सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों को प्रीपेड प्लान पर एक शानदार ऑफर दे रही है. ऑफर के तहत कंपनी के दो प्रीपेड प्लान्स पर 90 दिन तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जाएगी. यह दोनों ही प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. हालांकि यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है और इसका लाभ 31 मार्च 2022 तक लिया जा सकता है.


BSNL 2999 Plan Offer
बीएसएनल के 2,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी 90 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है. इस प्लान में आमतौर पर 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, लेकिन ऑफर के साथ अब यह 455 दिनों तक चलेगा. इसके अलावा ग्राहकों को रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 SMS मुफ्त दिए जाते हैं.


BSNL 2399 Plan Offer
बीएसएनल का 2,399 रुपये का प्लान भी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ ही आता है, हालांकि इसमें कंपनी 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है. इस तरह अब यह प्लान 425 दिन तक चलेगा. प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 SMS मुफ्त दिए जाते हैं.


Jio और Airtel का 2999 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो का 2999 रुपये का प्लान रोज 2.5GB डेटा और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है. वहीं, एयरटेल के प्लान में 365 दिनों के लिए रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 SMS के साथ Disney+ Hotstar, विंक म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स और प्राइम वीडियो फ्री ट्रायल का सब्सक्रिप्शन मिलता है.


यह भी पढ़ें: 100Mbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान, Jio-Airtel-BSNL में से किसका बेस्ट, कीमत ₹699 से शुरू


यह भी पढ़ें: टोल टैक्स बचा देगी Google Maps की यह ट्रिक, यूज करके आप भी कहेंगे- वाह