सरकार ने आरोग्य सेतु एप में जोड़ा नया फीचर, जानें इससे आपको क्या फायदा होगा?
एबीपी न्यूज़ | 23 Aug 2020 02:16 PM (IST)
भारत में 50 से अधिक कर्मचारियों के साथ रजिस्टर्ड कोई भी ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी आरोग्य सेतु की ओपन एपीआई सर्विस का उपयोग कर सकते हैं.
नई दिल्लीः केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को हैंडल करने वाली टीम ने एक फीचर शुरू किया है. इस फीचर के उपयोग से कोविड -19 महामारी के दौरान प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बिजनेस को फिर से शुरू करने में मदद मिल सकती है. मंत्रालय के बयान के अनुसार, ओपन एपीआई सर्विस विभिन्न ऑर्गेनाइजेशन्स को आरोग्य सेतु यूजर्स का स्टेट्स चैक करने और वर्क फ्रॉम होम के कई फीचर्स को इंटीग्रेटेड करने में हेल्प करेगी. भारत में 50 से अधिक कर्मचारियों के साथ रजिस्टर्ड कोई भी संगठन या संस्था आरोग्य सेतु की ओपन एपीआई सर्विस का उपयोग कर सकते हैं. नए फीचर्स का उपयोग करते हुए ऑर्गेनाइजेशन अपने कर्मचारियों का रियल टाइम अपडेट और हेल्थ स्टेट्स चैक कर सकते हैं. इसके साथ ही दूसरे यूजर्स जिन्होंने इंफोर्मेशन शेयर करने की सहमति दी है, उनका स्टेट्स चैक कर सकते हैं. मंत्रालय ने कहा कि ओपन एपीआई केवल आरोग्य सेतु स्टेट्स और यूजर का नाम प्रोवाइड करवाएगी. कोई अन्य पर्सनल डेटा इसके माध्यम से एक्सेस नहीं किया जा सकेगा. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि कोविड-19 वाले लोगों की पहचान करने के लिए बनाए गये सरकारी मोबाइल फोन बेस्ड कॉन्ट्रैक्ट-ट्रेसिंग एप्लिकेशन आरोग्य सेतु ने 30,000 से अधिक वायरस हॉटस्पॉट की पहचान करने में मदद की है. इससे स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रशासन को आवश्यक एहतियाती कदम उठाने में मदद मिली है. हालांकि कई साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने प्राइवेसी को लेकर एप पर सवाल उठाए थे. इस महीने की शुरुआत में थ्रेट इंटेलीजेंस फर्म शैडो मैप ने एक ब्लॉग पोस्ट में आरोग्य सेतु के डेवलपर्स के उपयोग किए गए लॉग-इन क्रेडेंशियल्स पाए थे. ये एक्सीडेंटली एक गवर्नमेंट वेबसाइट पर कोड के बड़े हिस्से तक पहुंचने का एक्सेस देते हैं. हैकर्स के एक्सेस किए जाने पर यूजर्स लोकेशन, कॉन्टेक्ट और हेल्थ डेटा को उजागर कर सकते हैं. हालांकि सरकार ने इन दावों को खारिज कर दिया था. यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री निवास में मोर को दाना खिलाते दिखे पीएम मोदी, कविता भी लिखी- 'मोर चहकता, मौन महकता' सुशांत के रिया से रिश्ते से लेकर, खुदकुशी वाले दिन का हाल, जानें कुक नीरज सिंह की जुबानी