नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना चुगाते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने एक कविता भी पोस्ट की है. इस कविता की लाइनें कुछ इस प्रकार हैं-
भोर भयो, बिन शोर, मन मोर, भयो विभोर, रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना, मनमोहक, मोर निराला।
रंग है, पर राग नहीं, विराग का विश्वास यही, न चाह, न वाह, न आह, गूँजे घर-घर आज भी गान, जिये तो मुरली के साथ जाये तो मुरलीधर के ताज।
जीवात्मा ही शिवात्मा, अंतर्मन की अनंत धारा मन मंदिर में उजियारा सारा, बिन वाद-विवाद, संवाद बिन सुर-स्वर, संदेश मोर चहकता मौन महकता।
देखिए वीडियो-
ये मोर पीएम के आवास पर ही रहता है. इससे पहले भी पीएम के आवास के पास बाग में घूमता नजर आ चुका है. पीएम मोदी की सुबह की सैर के दौरान नियमित रूप से टहलने के बाद मोरों को दाना खिलाते हैं. वीडियो में दिख रहीं तस्वीरें पीएम मोदी के निवास स्थान सात लोक कल्याण मार्ग की हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-