Gmail Working on New Design: जीमेल (Gmail) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही आपको जीमेल का लुक बदला-बदला सा नजर आएगा. दरअसल, गूगल (Google) ने घोषणा की है कि वह जीमेल के नए डिजाइन (Gmail New Design) को लाने वाला है. नया डिजाइन कंपनी के नए प्लान गूगल वर्कस्पेस (Google Workspace) के तहत है, जिसमें जीमेल को गूगल चैट (Google Chat), मीट और स्पेस को एक ही साथ एक विंडो में लाया जाएगा.

   


इसी महीने से शुरू हो सकती है टेस्टिंग


कंपनी के मुताबिक, जीमेल के नए लुक यानी जीमेल इंटीग्रेटेड व्यू को Q2 2022 तक जारी किया जाएगा. इसका मतलब है कि यूजर्स के लिए यह नया इंटरफेस इस साल जून से पहले रिलीज हो जाएगा. ये भी चर्चा है कि गूगल इस कॉन्सेप्ट पर 8 फरवरी से टेस्टिंग शुरू कर देगी.


ये भी पढ़ें : Google Trick: इस तरह आप भी जानिए कि आपके बारे में क्या-क्या जानता है Google 


क्या होगा नए इंटरफेस में खास


रिपोर्ट के मुताबिक, नए लुक में यूजर्स को एक ही पेज पर मेल, चैट (Google Chat), स्पेस (Spces) और मीट (Google Meet) का टैब दिखेगा. आप एक ही विंडो पर रहते हुए इनमें से किसी एक पर जा सकते हैं. हालांकि एक टाइम में आप किसी एक टैब को ही यूज कर सकेंगे, लेकिन आप इनमें से किसी पर भी मिलने वाले नोटिफिकेशन को ब्लिंक होते देख सकते हैं. अभी तक नए लेआउट को लेकर जो जानकारी बाहर सामने आई है, उस हिसाब से आपको ये सभी टैब बाईं ओर दिखेंगे. इस नए लुक को लेकर कंपनी की ओर से सबसे पहले सितंबर 2021 में घोषणा की गई थी.


ये भी पढ़ें : OnePlus : इंडिया में अप्रैल-मई में लॉन्च हो सकता है OnePlus Nord 2T, फोन में होंगे कमाल के फीचर्स


किनको मिलेगा फायदा


Google ने अभी तक जो जानकारी दी है, उसके हिसाब से नया अपडेट Google वर्कस्पेस बिजनेस स्टार्टर, बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस, एंटरप्राइज एसेंशियल, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड, एंटरप्राइज प्लस, एजुकेशन फंडामेंटल्स, एजुकेशन प्लस, फ्रंटलाइन और गैर-लाभकारी संस्थाओं के साथ-साथ जी सूट बेसिक और बिजनेस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. यह Google Workspace Essentials के ग्राहकों के लिए नहीं होगा.