Gmail : गूगल 1 दिसंबर को बड़ा कदम उठाना जा रहा है, दरअसल गूगल  दिसंबर से इनएक्टिव पड़े Gmail अकाउंट को हमेशा-हमेशा के लिए डिलीट करने जा रहा है. अगर आपके पास भी कोई इनएक्टिव अकाउंट हैं और इसमें आपका डेटा मौजूद है तो आपको इसका जल्दी से बैकअप ले लेना चाहिए. अगर आप अपने इनएक्टिव अकाउंट का बैकअप नहीं लेंगे तो आपका डेटा 1 दिसंबर को इस अकाउंट के साथ डिलीट हो जाएगा. आइए जानते हैं गूगल आखिर ऐसे कौन से इनएक्टिव अकाउंट को डिलीट करने जा रहा है. 


ये Gmail अकाउंट होंगे डिलीट


जिन यूजर्स ने पिछले 2 साल से अपने जीमेल अकाउंट को यूज नहीं किया है, उन अकाउंट को गूगल 1 दिसंबर को डिलीट करने जा रहा है. आपको बता दें अगर आपने दो साल से कोई मेल सेंड या रिसीव नहीं किया है या फिर अपने इस अकाउंट को लॉगइन नहीं किया है, तो आप समझ लीजिए आपको Gmail अकाउंट 1 दिसंबर को डिलीट हो जाएगा.


यूज करते हैं तो नहीं होगा डिलीट


गूगल अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए, आपको उसे नियमित रूप से इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप अपने गूगल अकाउंट में ईमेल भेजते हैं, फोटो या ड्राइव डॉक्यूमेंट अपलोड करते हैं, या किसी भी Google सेवा का उपयोग करते हैं, तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा.


किसके अकाउंट नहीं होंगे डिलीट


गूगल की नई पॉलिसी में कुछ खास तरह के अकाउंट शामिल नहीं किए गए हैं. इनमें स्कूल या कारोबारी जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट शामिल हैं. जो शामिल हैं, वो हैं- जीमेल, ड्राइव, डॉक्स, मीट, कैलेंडर और फोटो. कंपनी का कहना है कि यूट्यूबर और ब्लॉगर को इस लिस्ट से बाहर रखा है.


बचने के लिए क्या करें


अगर आप अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट नहीं कराना चाहते तो तुरंत उसको लॉगइन करके मेल करना शुरू कर दें. साथ ही अपने अकाउंट का एक बार पासवर्ड बदल दें. वहीं अगर आप अपने अकाउंट को चालू नहीं रखना चाहते हैं, तो उसमें मौजूद डेटा का आपको बैकअप ले लेना चाहिए. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


यह भी पढ़ें : 


Facebook और Youtube यूजर्स सावधान! सरकार ने दी चेतावनी, अगर की ये गलती तो मिलेगी सजा