Govt warning : फेसबुक और यूट्यूब पर अश्लीलता और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए सरकार सख्त हो गई है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार ने फेसबुक और यूट्यूब सहित दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स के लिए वार्निंग जारी की है, जिसमें सरकार ने डीपफेक और अश्लीलता या गल सूचना को फैलाने वाली पोस्ट को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है.



रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ये चेतावनी आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर की द्वारा दी गई है, जिसमें उन्होंने कहा की बच्चों के लिए हानिकारक और अश्लील या किसी व्यक्ति की डीपफेक वीडियो-फोटो पूरी तरह से बैन हैं. अगर फिर भी कोई यूजर सोशल मीडिया पर इनको फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


आईटी मंत्री ने क्या कहा?


चंद्रशेखर ने कहा कि फेसबुक और यूट्यूब को सभी यूजर्स को हर बार लॉग इन करते समय यह याद दिलाना चाहिए कि वे ऐसी सामग्री को पोस्ट न करे जिसमें हिंसा, अश्लीलता और भ्रमक जानकारी हो. वहीं चंद्रशेखर ने कहा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें. 


विशेष अधिकारी नियुक्त करेगी सरकार


सरकार ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर डीपफेक खतरे को देखने के लिए एक विशेष अधिकारी नियुक्त करेगी और जब भी नागरिकों को ऑनलाइन फर्जी कंटेंट दिखेगी तो एफआईआर दर्ज करने में सहायता करेगी. चंद्रशेखर ने मंचों को यह भी बताया कि सरकार एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करेगा जहां नागरिक सरकार के ध्यान में अपने नोटिस, आरोप या प्लेटफार्मों द्वारा कानून के उल्लंघन की रिपोर्ट ला सकेंगे. 


बता दें, डीपफेक का मुद्दा हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उठाया था. बीते सप्ताह की शुरुआत में जी20 देशों के एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान, मोदी ने डीपफेक के खतरों पर प्रकाश डाला और एआई नियमों पर वैश्विक सहयोग का आह्वान किया.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


यह भी पढ़ें : 


Guru Nanak Jayanti 2023: वॉट्सऐप पर कैसे भेजें गुरुपर्व के स्टीकर, यहां जानिए आसान ट्रिक