Google Assistant Driving Mode Dashboard: Google साल 2019 में अपने डेवलपर सम्मेलन I/O में घोषित सहायक ड्राइविंग मोड डैशबोर्ड (Assistant Driving Mode Dashboard) को बंद करने जा रहा है. 9To5Google की रिपोर्ट के अनुसार, Google 21 नवंबर को पूरे असिस्टेंट ड्राइविंग मोड डैशबोर्ड को बंद कर देगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉइड के लिए Google मैप में कार-ऑप्टिमाइज एक्सपीरियंस यानी ड्राइविंग मोड मौजूद रहेगा. 9To5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 नवंबर के बाद गूगल Assistant Driving Mode Dashboard को बंद कर देगा. हालांकि यूजर्स को ऐप की होम स्क्रीन पर ऑडियो, वीडियो और कॉलिंग का कंट्रोल मिलता रहेगा. नीचे की तरफ असिस्टेंट बार भी मौजूद रहेगा.


मिलते रहेंगे ये फीचर्स 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप में यूजर्स को असिस्टेंट बार के अलावा YouTube Music और Google Podcast जैसे वॉइस शॉर्टकट्स की सुविधा मिलती रहेगी. इसकी मदद से कॉलिंग और मैसेज किए जा सकते हैं. कंपनी के अनुसार, वो असिस्टेंट सिस्टम को जल्द ही अपग्रेड करने वाली है और इसकी मदद से आने वाले समय में कार को आसानी से कंट्रोल किया जा सकेगा. इसकी मदद से ड्राइवर कार में बैठने से पहले ही गूगल असिस्टेंट को कमांड देकर कार के टेंपरेचर को अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं.


बता दें कि साल 2019 Google ने में असिस्टेंट ड्राइविंग मोड डैशबोर्ड (Assistant Driving Mode Dashboard) को डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च किया था. इसकी खासियत ये है कि यूजर्स इसको कमांड देकर अपनी कार को कंट्रोल कर सकते हैं. यूजर्स को इसके लिए अपने फोन को कार के ब्लूटूथ से कनेक्ट करना पड़ता है.


ये भी पढ़ें-


Twitter यूजर्स अब नही ले पाएंगे स्क्रीनशॉट, दिखने लगा यह नोटिफिकेशन, जानिए क्या है पूरा मामला


Signal New Feature : सिग्नल लेकर आया WhatsApp जैसा फीचर, 24 घंटे बाद नहीं देख सकेंगे फोटो और वीडियो


5G Network in India: Jio देगा इन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा! इस तरह होगा एक्टिवेट, पढ़ें पूरी डिटेल