ESET रिसर्चर्स ने गूगल प्लेस्टोर पर 17 ऐसे ऐप्स पाए जो गलत तरीके से लोगों का निजी डेटा चुरा रहे थे और इन ऐप्स ने खुद को जेन्युइन लोन ऐप्स के रूप में चिन्हित किया था. रिपोर्ट एक आधार पर गूगल ने सभी ऐप्स को प्लेस्टोर से हटा दिया है. इन ऐप्स को भारत समेत दूसरे देशों में लोग यूज कर रहे थे. अगर आप भी इन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फौरन इन्हें डिलीट कर दें. ESET रिसर्चर्स के मुताबिक, रिमूवल से पहले इन ऐप्स को 12 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया था.

कई स्पाईलोन ऐप्स का खुलासा करने वाले ईएसईटी शोधकर्ता लुकास स्टेफानको ने कहा कि इन ऐप्स के जरिए ठग उन लोगों को टारगेट करते हैं जो लोन ऐप्स पर भरोसा रखते हैं. उन्होंने कहा कि ठग गलत तरीको का इस्तेमाल लोगों को धोखा देने और उनकी निजी जानकारी को हासिल करने के लिए करते हैं. रिसर्चर्स ने बताया कि ये लोग लोन ऐप्स के जरिए लोगों को ब्लैकमेल और मौत की धमकी भी देते थे. मुख्य रूप से इन ऐप्स को मैक्सिको, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, भारत, पाकिस्तान, कोलंबिया, पेरू, फिलीपींस, मिस्र, केन्या, नाइजीरिया और सिंगापुर में ऑपरेट किया जाता था.

इन ऐप्स को गूगल ने किया डिलीट 

AA KreditAmor CashGuayabaCashEasyCreditCashwowCrediBusFlashLoanPréstamosCréditoPréstamos De Crédito-YumiCashGo CréditoInstantáneo PréstamoCartera grandeRápido CréditoFinupp Lending4S CashTrueNairaEasyCash

जरूरत ने ज्यादा इंट्रेस्ट करते थे चार्ज 

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को ब्लैकमेल, मौत की धमकी दने के अलावा ये लोग लोन पर तय किये गए अमाउंट से ज्यादा इंट्रेस्ट भी चार्ज करते थे और लोगों को परेशान करते थे. कुछ परिस्थितियों में लोगों को लोन रिपेमेंट के लिए 91 दिन के बजाय 5 दिन का समय दिया जाता था और लोन की वार्षिक लागत (TAC) 160 प्रतिशत से 340 प्रतिशत के बीच होती थी जो बेहद ज्यादा है. इन ऐप्स को डाउनलोड करते वक़्त भी यूजर्स से कई तरह की परमिशन मांगी जाती थी ताकि डिवाइस पर सेव इनफार्मेशन को एक्सेस किया जा सके.

यह भी पढ़ें:

iPhone पर स्पैम कॉल की तुरंत होगी छुट्टी, सेटिंग्स में कर लीजिए ये छोटे से बदलाव