Google ने अपनी सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2025 में कई बड़े और चौंकाने वाले ऐलान किए हैं. इस बार कंपनी का पूरा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर था. इस कॉन्फ्रेस में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना Google का नया स्मार्ट चश्मा, जो Android XR टेक्नोलॉजी पर आधारित है. दिलचस्प बात ये है कि इस चश्मे में Google के दमदार Gemini AI का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे खास बनाया गया है.

AI से लैस Google का स्मार्ट चश्मा

इस स्मार्ट ग्लास का डेमो इवेंट में दिखाया गया जहां Google के दो प्रतिनिधि, एक हिंदी और दूसरा फारसी बोल रहा था वो भी बिना किसी भाषा की रुकावट के बातचीत कर पाए. यह सब मुमकिन हुआ चश्मे में लगे AI फीचर से, जो बातचीत को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके दोनों को समझने में मदद कर रहा था. इसका मतलब साफ है कि अब अलग-अलग भाषाएं भी संवाद में रुकावट नहीं बनेंगी.

ये चश्मा न सिर्फ अनुवाद करता है, बल्कि यूजर के सवालों का भी जवाब दे सकता है. यानि अब अगर आपको कोई जानकारी चाहिए, तो बस सवाल पूछिए और चश्मा आपको तुरंत जवाब देगा.

Android XR: स्मार्ट डिवाइसेज़ के लिए नया प्लेटफॉर्म

Google ने इस इवेंट में Android XR प्लेटफॉर्म की भी घोषणा की, जिसे Qualcomm और Samsung के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इस नए प्लेटफॉर्म का मकसद स्मार्टफोन्स से आगे बढ़कर स्मार्ट ग्लास जैसे डिवाइसेज़ में भी एंड्रॉयड का अनुभव देना है.

Google का कहना है कि Android XR प्रोजेक्ट मोहन के तहत इस साल ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक स्मार्ट चश्मे की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी कीमत से भी पर्दा उठेगा.

Meta को मिलेगी सीधी टक्कर

Google का यह कदम Meta को सीधी टक्कर देने वाला माना जा रहा है, जो पहले से ही स्मार्ट ग्लास और मेटावर्स जैसे प्रोजेक्ट्स में इन्वॉल्व है. Google का चश्मा और Android XR प्लेटफॉर्म दोनों ही यूजर्स को एक नया डिजिटल अनुभव देने का वादा करते हैं.

और क्या-क्या पेश किया Google ने?

इवेंट में Google ने HP के साथ मिलकर एक नया वीडियो कम्युनिकेशन डिवाइस 'Google Beam' भी पेश किया. इसके अलावा Google Meet में अब लाइव ट्रांसलेशन का फीचर भी जुड़ गया है, जिससे अलग-अलग भाषाओं के लोग एक-दूसरे से आसानी से बात कर पाएंगे.

इतना ही नहीं, कंपनी ने वीडियो जनरेशन प्लेटफॉर्म VO का नया वर्जन VO 3 भी लॉन्च किया, जिसमें अब नेटिव साउंड सपोर्ट मिलेगा और वीडियो बनाना पहले से कहीं आसान हो जाएगा.

स्मार्ट फोन्स तक सीमित नहीं रहना चाहती कंपनी 

Google का नया स्मार्ट ग्लास और Android XR प्लेटफॉर्म इस बात का साफ संकेत है कि कंपनी अब सिर्फ स्मार्टफोन्स तक सीमित नहीं रहना चाहती. वह AI और नई टेक्नोलॉजी के दम पर एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार कर रही है, जहां हर डिवाइस स्मार्ट हो और हर सवाल का जवाब चुटकी में मिल जाए. Meta को चुनौती देने के लिए Google की ये तैयारी देखने लायक है.

अगर आप टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं, तो आने वाले वक्त में Google के ये नए प्रोडक्ट्स आपके लिए काफी खास हो सकते हैं.