Trending Video: आजकल शादी सिर्फ सात फेरे लेने तक की बात नहीं रही. अब लोग हर चीज को हटके और फिल्मी बनाने में लगे हैं. चाहे वो दुल्हन की एंट्री हो, वरमाला का तरीका हो या फिर कपल डांस. हर कोई चाहता है कि उसकी शादी सबसे खास और अलग नजर आए. लेकिन इसी चक्कर में कई बार लोग हदें पार कर देते हैं.

कुछ लोग तो इतने ज्यादा दिखावे में लग जाते हैं कि खर्चे का कोई हिसाब नहीं रहता. ऊपर से सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरने के चक्कर में ऐसी-ऐसी चीजें करते हैं जो न सिर्फ अजीब लगती हैं, बल्कि कई बार खतरनाक भी साबित हो जाती हैं. कई बार इन तमाशों की वजह से शादी में हादसे भी हो जाते हैं और खुशियों की जगह मातम पसर जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप सिहर उठेंगे.

शादी समारोह में इवेंट के दौरान लगी आग!

शादी को खास बनाने के चक्कर में कुछ लोग ऐसा आइडिया निकालते हैं, जो सीधा मुसीबत बन जाता है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो ही देख लीजिए आपका दिल दहल जाएगा भाई. वीडियो एक शादी का है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की एंट्री को “फूलों सा यादगार” बनाने के लिए कपड़े का एक बड़ा सा कमल बनाया गया था. प्लान ये था कि जैसे ही शादी का सीन शुरू हो, कमल धीरे-धीरे खिले और उसमें से दूल्हा-दुल्हन बाहर आएंगे वो भी सीधा फिल्मी स्टाइल में. लेकिन किस्मत को शायद ये सब ज्यादा ही ड्रामे वाला लग गया. और हुआ यूं कि कमल खिलने से पहले ही उसमें आग लग गई. बस फिर क्या था, शादी का माहौल अचानक अफरातफरी में बदल गया.

टल गया बड़ा हादसा

आग की लपटें देख वहां मौजूद लोग एक-एक करके दौड़े और कमल को हाथ से खोलकर दूल्हा-दुल्हन को बाहर निकालने लगे. वीडियो में दिखता है कि दूल्हा भी खुद को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. हालांकि गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन ये पूरा सीन इतना डरावना था कि वीडियो देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. सोशल मीडिया पर किसी ने लिखा...“शादी करनी थी या स्टंट शो?” तो कुछ लोग इस हादसे पर हंसने से भी नहीं चूके.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो

यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी

वीडियो को ravi_arya_88 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये फालतू के चोचले करते ही क्यों हो. एक और यूजर ने लिखा...सस्ते पायरो लगाओगे तो ऐसा ही होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई क्या होगा ये सब करने से, रोज इसी तरह कमल से बाहर आते हो क्या?

यह भी पढ़ें: भाई खिड़की खोल लेते...एयर इंडिया की फ्लाइट में खराब हुआ एसी तो ऐसे-ऐसे कमेंट करने लगे यूजर्स, वीडियो देख आ जाएगा पसीना