Google Drive denied access to American Author: गूगल का इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद काफी ज्यादा है. गूगल अपने यूजर्स को तरह-तरह की सुविधाएं देता है, जिसमें से एक बेस्ट ऑप्शन गूगल ड्राइव भी है. गूगल ड्राइव को लेकर एक चौंकाने वाला मामला उस दौरान सामने आया जब एक अमेरिकी महिला लेखक के रेनी गूगल ड्राइव से अपने 2 लाख से ज्यादा शब्द गंवा बैठी. बताया जा रहा है कि गूगल ने लेखक के कंटेट को अनुचित करार दिया. 


Wired में पब्लिश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, के रेनी अपनी रोमांस नोवल्स के लिए जानी जाती हैं और वो हमेशा अपनी स्टोरीज के लिए गूगल डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करती हैं. के रेनी ने रोजाना की तरह ही जब अपना गूगल ड्राइव ओपन किया तो उन्होंने देखा कि वो एक्सेस नहीं कर पा रही हैं. बार-बार कोशिश के बावजूद भी वो लॉग-इन नहीं कर पाईं. बाद में उन्होंने देखा कि गूगल उनके कंटेट को Inappropriate लेबल कर रहा है. 


2 लाख 22 हजार शब्दों को गंवाया


जानकारी के मुताबिक, रेनी एकसाथ 10 प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थीं, लेकिन एक्सेस खो जाने के बाद उन्होंने अपने 2 लाख 22 हजार शब्दों को गंवा दिया. ये सभी अलग-अलग फाइल्स और फोल्डर्स में मौजूद था. जैसे ही गूगल ने एक्शन लिया, उनके सारे शब्द फ्रीज हो गए. रेनी फोन और टेबलेट से भी अपने कंटेंट का एक्सेस नहीं ले पाईं.


अपने कंटेट पर बारीक नजर रखता है गूगल


रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि रेनी के पास इससे पहले किसी भी तरह की कोई वॉर्निंग नहीं आई कि उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन किया हो. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गूगल अपने प्लेटफॉर्म पर डाले गए कंटेट पर बारीकी से नजर रखता है और ये भी पहचान रखता है कि क्या सही है और क्या गलत है. अगर आप अपना डेटा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें:-


कैसा होगा iPhone 16 Pro मॉडल्स का कैमरा? Apple इन फोन्स में ला रहा 4 बड़े अपग्रेड