Gemini 1.5: गूगल ने यूज़र्स के लिए जेमिनी एडवांस (Gemini Advanced) को लॉन्च करने के बाद अब अपने नेक्स्ट जेनरेशन के एआई मॉडल Gemini 1.5 का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है जेमिनी का नया और लेटेस्ट वर्ज़न परफॉर्मेंस के मामले में काफी आगे है. कंपनी के मुताबिक जेमिनी 1.5  वर्ज़न कोडिंग के लंबे सेशन्स, टेक्स्ट समरी, इमेज जैसे काफी सारे काम को बखूबी करने में सक्षम है. जेमिनी 1.5 एक मध्यम आकार का मल्टीमॉडल मॉडल है जो जेमिनी 1.0 प्रो (Gemini 1.0 Pro) और जेमिनी 1.0 अल्ट्रा (Gemini 1.0 Ultra) के बीच में बैठता है.


Gemini 1.5 मॉडल क्या है?


गूगल का जेमिनी 1.5 एक नया 'मिक्सचर-ऑफ-एक्सपर्ट्स' आर्किटेक्चर पेश करता है, जो एआई मॉडल को ज्यादा काबिल बनाता है. इसे आसान शब्दों में समझें तो गूगल ने इसे बहुत मुश्किल कामों को आसानी से करने, लंबे समय तक कोडिंग, इमेज प्रोसेसिंग जैसे कई कठिन कामों को करने के लिए डिजाइन और ट्रेन्ड किया है.


गूगल का कहना है कि जेमिनी 1.5 प्रो 1 मिलियन टोकन तक संभाल सकता है. इस वजह से यह नया मॉडल अपने पुराने वर्ज़न की तुलना में अपनी मेमोरी में ज्यादा चीजें याद रख सकता है. कंपनी के मुताबिक, जेमिनी 1.5 प्रो लगभग जेमिनी 1.0 अल्ट्रा जितना ही अच्छा है.


इस नए मॉडल के प्रमुख अपडेट में से एक परिष्कृत सुरक्षा नियम (रिफाइन्ड सेफ्टी रुल्स) हैं. गूगल ने बताया है कि वह पॉवरफुल एआई मॉडल्स से जुड़े रिस्क पर भी लगातार ध्यान दे रहा है, और इसलिए संभावित नुकसान को रोकने के लिए नए फिल्टर पेश किए हैं.


गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए जेमिनी 1.5 का ऐलान किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में ऊपर बताए गए इन सभी फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि, दिसंबर में हमने Gemini 1.0 Pro को लॉन्च किया था, और आज Gemini 1.5 Pro को लॉन्च कर रहे हैं.






Gemini 1.5 का कब यूज़ कर पाएंगे आम यूज़र्स?


जेमिनी 1.5 प्रो को वर्तमान में Google AI स्टूडियो और Vertex AI के एंटरप्राइज़ यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. कंपनी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि  Gemini 1.5 Pro को सार्वजनिक रूप से रोलआउट कब किया जाएगा.


फिलहाल, गूगल एआई के रेगुलर यूज़र्स जेमिनी एडवांस्ड चैटबॉट के फ्री ट्रायल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कोडिंग, इमेज क्रिएटिंग जैसे काम को आसानी से कर सकता है और और यहां तक कि एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर Google Assistant की जगह भी ले सकता है.


आपको बता दें कि गूगल ने भारत में भी जेमिनी ऐप को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. पहले यह ऐप सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध था. गूगल iOS डिवाइस में भी गूगल ऐप को अपडेट कर रही है, जिसकी वजह से iPhone और iPads यूज़ करने वाले यूज़र्स भी Gemini Chatbot सर्विस का यूज़ कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Google को टक्कर देने आ रहा OpenAI का सर्च इंजन! जानिए खासियत और डिटेल