अगर आपका गूगल अकाइंट (Google Account) है तो आपके लिए गौर करने वाली खबर है. गूगल (Google) ने आगाह किया है कि अगर कोई यूजर लंबे समय से अपना अकाउंट लॉग इन नहीं किया है तो उनका अकाउंट बंद हो सकता है. गूगल इस बारे में यूजर्स को ईमेल और दूसरे प्लेटफॉर्म पर जानकारी शेयर कर रहा है. कंपनी ने अलर्ट करते हुए अपने मैसेज में कहा है कि ऐसे लोग जो लंबे समय से अपना गूगल अकाउंट लॉग इन नहीं किया है, उनका अकाउंट और उसमें मौजूद कंटेंट को 1 दिसंबर 2023 के बाद डिलीट किया जा सकता है.


इनऐक्टिविटी की डेडलाइन बढ़ाई


खबर के मुताबिक, गूगल ने इस संबंध में यूजर को भेजे ईमेल में लिखा है कि हम अपने सभी प्रॉडक्ट और सर्विसेस से जुड़े गूगल अकाउंट के लिए, इनऐक्टिविटी की डेडलाइन को बदलकर, दो साल कर रहे हैं. इसमें साफ कहा गया है कि अगर आपके अकाउंट (Google Account)  को दो साल की टेन्योर में इस्तेमाल या उसमें साइन इन नहीं किया गया है, तो वह अकाउंट डिलीट किया जा सकता है.


यह बात जान लें


गूगल की तरफ से कहा गया है कि अगर आपके अकाउंट (Google Account) को इनऐक्टिव मान लिया जाता है, तो हम आपके मौजूदा ईमेल और अकाउंट वापस पाने के लिए दिया गया ईमेल पता (अगर कोई ईमेल पता दिया गया है), दोनों पर कई रिमाइंडर ईमेल भेजे जाएंगे. गूगल का कहना है कि ऐसी कोई भी कार्रवाई करने या अकाउंट में मौजूद कंटेंट डिलीट करने से पहले की जाएगी. ये सभी रिमाइंडर कार्रवाई करने से कम से कम आठ महीने पहले दिए जाएंगे. यहां एक बात जरूर ध्यान रखें कि कोई गूगल अकाउंट डिलीट होने के बाद, नया गूगल अकाउंट क्रिएट करते समय अकाउंट के जीमेल ए़़ड्रेस का फिर से इस्तेमाल नहीं हो सकता है.


ऐसे अपना गूगल अकाउंट रख सकते हैं ऐक्टिव


गूगल अकाउंट (Google Account) को आप ऐक्टिव रख सकते हैं. गूगल का कहना है कि इसका सबसे आसान तरीका है कि आप हर दो साल में कम से कम एक बार, अपने अकाउंट में साइन इन करें. अगर आपने पिछले दो सालों में, गूगल अकाइंट में साइन इन किया है, तो आपके अकाउंट को ऐक्टिव की कैटेगरी में माना जाता है और उसे डिलीट या बंद नहीं किया जाएगा.


इसके अलावा, गूगल अकाउंट (Google Account) को एक्टिव रखने के लिए कोई ईमेल पढ़ना या भेजना, YouTube वीडियो देखना, फ़ोटो शेयर करना, गूगल ड्राइव (Google Drive) का इस्तेमाल करना, ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना, गूगल सर्च (Google Search) का इस्तेमाल करना या किसी थर्ड पार्टी के ऐप या सर्विस में साइन इन करने के लिए गूगल से साइन इन करना भी गूगल अकाउंट लॉग इन करना होता है.


यह भी पढ़ें


AI का है जमाना, खुद को अपग्रेड करने के लिए अपनाएं ये तरीके, बदल जाएगा जीने का अंदाज