जीमेल ऐप में प्रोमोशनल मेल्स के चलते स्टोरेज फटाफट भरने लगती है. अगर आप इन्हें समय-समय पर डिलीट नहीं करते हैं तो गूगल अकाउंट की स्टोरेज कम होने लगती है और फुल हो जाने पर नए इमेल्स नहीं मिलते. प्रोमोशनल मेल्स से बचने के लिए गूगल जीमेल में Unsubscribe बटन देता है. हालांकि वर्तमान में ये ऑप्शन मेल्स के नीचे या तीन डॉट मेन्यू के अंदर मिलता है. इससे यूजर्स को हर मेल को अनसब्सक्राइब करने में ज्यादा टाइम लगता है. अब नए अपडेट में कंपनी ने iOS ऐप में Unsubscribe बटन को मेल के टॉप पर दिया है. इससे यूजर्स आसानी से इस तरह के मेल्स से छुटकारा पा सकते हैं. फिलहाल ये अपडेट केवल iOS ऐप के लिए जारी किया गया है. एंड्रॉइड यूजर्स ये कब मिलेगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं है.


पहले दिया था ये ऑप्शन 


कुछ समय पहले गूगल ने एंड्रॉइड और iOS यूजर्स को ऐप पर Select All ऑप्शन दिया था. इसकी मदद से यूजर्स आसनी से एक साथ 50 मेल्स को डिलीट कर सकते हैं. पहले ऐप में एक-एक कर मेल्स को डिलीट करना पड़ता था जिसमें काफी समय लगता था. इस परेशानी को खत्म करते हुए गूगल ने नया ऑप्शन यूजर्स को दिया. आने वाले समय में कंपनी ऐप में AI का सपोर्ट देने वाली है जिससे कई काम पहले की तुलना में आसान होने वाले हैं.


वेब वर्जन में Add On से कर सकते हैं ये सब 


जीमेल के वेब वर्जन में आप Add On फीचर का इस्तेमाल करते हुए अपने जीमेल आकउंट के साथ AI को जोड़ सकते हैं. कंपनी आपको कई सारे ऐप्स का सपोर्ट देती हैं जिन्हें आप इनस्टॉल कर अपने काम को आसान बना सकते हैं. आप GPT फॉर जीमेल, AI ईमेल राइटर, रिपोर्ट फॉर जीमेल आदि ऐप्स को इनस्टॉल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Vivo X100 और Vivo X100 Pro की भारत में इसदिन होगी एंट्री, DSLR जैसा मिलेगा कैमरा