नई दिल्ली: इस समय मार्केट में फिटनेस गैजेट्स  की भरमार है, हर बजट और जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जायेंगे. Gionee ने हाल ही में भारत में अपनी तीन नए Smart Watch लॉन्च की हैं, जिनमें  GSW3-सेनोरिटा, GSW4 - ऑलवेज - ऑन डिस्प्ले और GSW5 हैं. ये तीनों ही Smart Watch अगल-अलग डिजाइन के मामले में काफी प्रीमियम नजर आती है. लेकिन रिव्यू के लिए हमें GSW5 Smart Watch मिली, क्या यह वाकई पैसा वसूल प्रोडक्ट है ? आइये जानते हैं.


डिस्प्ले और डिजाइन


Gionee GSW5  में 1.3 इंच की TFT डिस्प्ले (240X 240 pixels)लगी है. इसकी डिस्प्ले काफी ब्राइट रिच है और धूप में भी आप इसे आसानी से रीड कर सकते हैं.  डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कंपनी साथ में एक स्क्रीन गार्ड भी देती है. इस Smart watch का डिजाइन इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है.  इसका डिजाइन रेक्टेंगूलर (आयाताकार) है. बिल्ट क्वालिटी और फिनिशिंग के मामले में यह काफी प्रीमियम नज़र आती है. इसके राईट साइड पर एक पावर बटन दिया है. Vivid ब्लू में यह आपको जरूर पसंद आएगी. इसका वज़न 33 ग्राम है और यह पहनने में काफी सुविधाजनक है.



फीचर्स


Gionee GSW5 में ऑन-द-मूव 24×7  रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, कैलोरी मीटर, एक्टिविटी की ऑटो ट्रैकिंग,स्लीप क्वालिटी और मल्टी-स्पोर्ट्स एक्टिविटी ट्रैकिंग जैसे खास फीचर्स मिलते हैं जोकि रोजाना की जरूरत के हिसाब से बेहतर हैं.


परफॉरमेंस


इस Smart Watch में लगे Gravity सेंसर की मदद से यह ज्यादा सटीक एक्टिविटी को मॉनिटर करती है. टेस्टिंग के दौरान हमें काफी अच्छे रिजल्ट मिले. यह Smart Watch चलते-फिरते ब्लड ऑक्सीजन की जांच करने की भी सुविधा देती है. इस पर डेली फिटनेस प्रोग्रेस को एक रेस्पॉन्सिव IPS टच डिस्प्ले पर देख सकते हैं. इसमें 160mAh की बैटरी दी है जोकि फुल चार्ज पर 5 दिन की बैटरी बैकअप देती है, जबकि 15 का स्टैंडबाय टाइम मिलता है.


यह IP68 वॉटरप्रूफिंग के साथ आती है, यानी बिना किसी टेंशन के आप इसे यूज़ कर सकते हैं, यह हर मौसम में अपना काम बखूबी कर सकती है.  स्मार्टफोन से कनेक्ट करके आप कैमरे को कंट्रोल कर सकते हैं.


स्मार्टफोन में G-Buddy smart life app की मदद से आप इस स्मार्टवॉच को कनेक्ट कर सकते हैं. एप में आपको कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे. यह स्मार्टवॉच आपको यह भी बताएगी की आपको पानी कब कब पीना है. हार्ट रेट मॉनिटरिंग से लेकर कैलोरी मीटर जैसे डेटा को आप आसानी से देख सकते हैं. यह आपके लाइफ स्टाइल और हेल्थ को फिट रखने के लिहाज से डिज़ाइन की गयी है. इसमें कॉल, SMS, ई-मेल,  Whatsapp, फेसबुक  और अन्य सोशल मीडिया नोटिफिकेशन मिलते है. इसमें वाइब्रेशन की भी सुविधा है. आप फ़ोन में चले म्यूजिक को भी इससे कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें अलार्म फीचर भी दिया है.इस स्मार्टवॉच में  4 वाच फेस दिए हैं लेकिन अगर कोई और अपनी पसंद का फेस लगाना चाहे तो उसकी सुविधा फिलहाल इसमें देखने को नहीं मिली.


कीमत और नतीजा


Gionee GSW5, Smart Watch की कीमत 2499 है, आप उसे Flipkart से खरीद सकते हैं. कीमत के हिसाब से यह एक बढ़िया Smart Watch है. इसके फीचर्स, क्वालिटी और डिजाइन इम्प्रेस करते हैं. यह आपकी सेहत का ध्यान रखती है.  वजन में हल्की होने की वजह से आप इसे 24X7 पहन सकते हैं.



Realme Watch को मिलेगी टक्कर


Gionee GSW5 Smart Watch का मुकाबला Realme Watch से है, रियलमी की इस Watch का डिजाइन भी रेक्टेंगूलर है. में 1.4 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 320x320 पिक्सल है.वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 दिआ गआ है. और 160mAh की बैटरी है.लेकिन इसकी कीमत 3,999 रुपये है, जोकि ज्यादा है. फीचर्स भी दोनों Smart Watch में ज्यादातर एक जैसे हैं, लेकिन अगर बात एक वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट चुनना पड़े तो Gionee GSW5 के बारे में विचार किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें 



Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन 22 जुलाई को होगा लॉन्च, गेमिंंग के दीवानों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है