नई दिल्ली: कहते हैं जिसको खुदा लंबी उम्र नवाजता है उसको कभी कुछ नहीं हो सकता. आज कल कोरोना वायरस की वजह से जहां हर रोज कई लोगों की जान जा रही है तो ऐसे में राजधानी दिल्ली के एक 106 साल के शख्स ने कोरोना को मात दे दी है.
मुख्तार अहमद नामक व्यक्ति की उम्र 106 साल है और वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. हालांकि सही उपचार और देखरेख की वजह से अब वह बिल्कुल ठीक हो गए हैं. कोरोना को मात देने को लेकर मुख्तार कहते हैं कि मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैं बचूंगा लेकिन सही ट्रीटमेंट की वजह से मैं स्वस्थ हो गया.
बता दें कि मुख्तार का परिवार यह दावा भी करता है कि जब 1918 में स्पेनिश फ्लू आया था तो वह केवल चार साल के थे. हालांकि कोरोना वायरस को लेकर मुख्तार कहते हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी में इस तरह की महामारी नहीं देखी.
कोरोना को मात देने के बाद मुख्तार अहमद काफी खुश हैं. उनके परिवार वाले भी काफी खुश हैं. परिवार वालों ने बताया कि वह बिल्कुल नाउम्मीद हो चुके थे, लेकिन ईश्वर का रहम है कि वह (मुख्तार अहमद) आज हमारे बीच हैं.