नई दिल्ली: शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Big Saving Days की शुरुआत हो गई है. ये सेल पांच दिन तक चलेगी. इस सेल स्मार्टफोन के साथ-साथ एसेसरीज पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. फ्लिपकार्ट की इस सेल में हेडफोन्स पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. साथ ही गेमिंग लैपटॉप, स्मार्टवॉच पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं.


ये हो सकती हैं शानदार डील


1. इस सेल में HP Pavilion Ryzen 5 लैपटॉप 57,297 रुपये की जगह 49,999 रुपये में मिल रहा है. इस पर एक ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आप इसे ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो इस पर पांच फीसदी का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है.


2. सेल में ऑनर बैंड 5 पर करीब 900 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस छूट के बाद ये बैंड 2099 रुपये में मिल रहा है. ऑनर के इस बैंड की असली कीमत 2,999 रुपये है.


3. वहीं इसमें गूगल पिक्सल 3ए का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट पर फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. डिस्काउंट के बाद ये फोन 29,999 रुपये में मिल रहा है.


4. फ्लिपकार्ट की पांच दिन चलने वाली इस सेल में BoAt Airdopes 200 ट्रूली वायरलेस इयरबड्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस छूट के बाद 1,499 रुपये में मिल रहा है.


5. इनके अलावा Amazfit GTS स्मार्टवॉच की कीमत 12,999 रुपये है लेकिन इस सेल में ये स्मार्टवॉच सिर्फ 8,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है.


6. 128 जीबी iPad 6th जेनरेशन टैबलेट इस सेल में 45,300 रुपये में मिल रहा है. इसके साथ बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Flipkart Sale: इन फोन पर मिल रहा 30,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, मौका हाथ से न जानें दें

TikTok के बहिष्कार पर तेज हुई बहस, भारतीय यूज़र के लिए आया देसी एप ‘चिंगारी’