नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक दोपहर 12 बजे राज्य सचिवालय नबन्ना में होगी. इस बैठक में विधान सभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी सहित तमाम राजनीतिक दले के नेता शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कोरोना वायरस के हालातों पर चर्चा सहित लॉकडाउन पर भी बातचीत होगी. कई राजनीतिक दल बार-बार एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रहे थे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन के मुद्दे पर हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक में पश्चिम बंगाल को वक्ताओं में शामिल न किए जाने पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया था. बनर्जी ने प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होने के बजाय राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक की थी. समीक्षा बैठक के बाद बनर्जी ने मीडिया से कहा, “हो सकता है कि केंद्र सरकार की हमें बुलाने की इच्छा ही न रही हो इसीलिए उन्होंने हमें बैठक में बोलने का आमंत्रण नहीं दिया था.” कोरोना पर पहले भी आमने-सामने केंद्र और ममता कोरोना वायरस के मुद्दे पर पहले भी केंद्र सरकार और बंगाल सरकार आमने-सामने आ चुके हैं. मई में गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार को लॉकडाउन का सख्ताई से पालन करने को लेकर नोटिस भेजे थे, जिससे ममता बनर्जी बेहद खफा थी और उन्होंने केंद्र पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया था. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जबकि मृतकों की संख्या भी 569 पहुंच चुकी है. प्रदेश में अभी तक संक्रमण के 14,358 मामले आए हैं, जिनमें से 5102 अभी भी सक्रिय हैं. वहीं 8,687 लोग ठीक भी हो चुके हैं. राहुल गांधी ने पूछा- प्रधानमंत्री चीन का समर्थन क्यों कर रहे हैं, भारत और हमारी सेना का क्यों नहीं? रूस की विक्ट्री डे परेड आज, परेड में एक साथ होंगे भारत और चीन के रक्षा मंत्री मगर नहीं होगी मुलाकात