नई दिल्ली: शाओमी हमेशा से ही बजट और बेहतरीन स्मार्टफोन्स बनाता आ रहा है लेकिन ये डिवाइस अपने कैमरा के लिए कभी मशहूर नहीं हुए हैं. लेकिन अब ये जल्द ही बदल सकता है क्योंकि कंपनी 48 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन लाने की योजना बना रही है.

शाओमी के प्रेस़िडेंट लिन बिन ने वीबो पर एक पोस्ट डाला है जहां ये एलान किया गया है कि कंपनी 48 मेगापिक्सल वाला कैमरा लेकर आनेवाली है. वहीं उन्होंने स्मार्टफोन का भी एलान कर दिया जिसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद MIUI ने भी ऑफिशियली इस बात का एलान कर दिया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन जो MIUI 10 सिस्टम पर काम करेगा उसमें एंड्रॉयड पाई दिया जा सकता है.

बिन ने इस दौरान एक फोटो को भी पोस्ट किया जिसमें एक स्मार्टफोन दिख रहा है जिसका कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं एलईडी फ्लैश के साथ बड़े सेंसर भी दिख रहें हैं. गिजचाइना के रिपोर्ट के अनुसार बिन ने कहा कि, अगर ये कैमरे वाला फोन सच निकला तो हम हुवावे को मात दे सकते हैं जो मेट 20 प्रो और पी20 प्रो में 40 मेगापिक्सल का कैमरा दे रहें हैं.

इंडस्ट्री ट्रैंड्स की अगर बात करें तो शाओमी 48 मेगापिक्सल CMOS सेंसर का इस्तेमाल कर सकता है जिसे सोनी और सैमसंग के जरिए पहले ही रिलीज किया जा चुका है. सेंसर 4K वीडियो को 90 फ्रेम्स प्रति सेकेंड से रिकॉर्ड कर सकता है.