नई दिल्ली: फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों के एक खुशखबरी है. जी हां अब आप फ्लाइट में बैठे कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. और इस सर्विस को साल 2019 के पहले महीने यानी की जनवरी से शुरू किया जा सकता है. खबर का एलान टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को किया.

सिन्हा ने कहा कि वो लॉ मिनिस्ट्री से प्लाइट कनेक्टिविटी नियम का इंतजार कर रहें हैं और इसे जल्द ही सभी फ्लाइट्स में लागू कर दिया जाएगा. सिन्हा ने आगे कहा कि, ' उन्होंने इस चीज के लिए कानून मंत्रालय से परमिशन मांगी है. और मुझे पूरा विश्वास है कि ये फैसला एक हफ्ते या 10 दिन में आ जाएगा. वहीं फैसला आने के बाद इसे जनवरी के महीने से लागू किया जा सकता है. 1 मई को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने इस प्रस्ताव को रखा था जहां वाइडर इन फ्लाइट कनेक्टिविटी को तकरीबन सभी डेवलप मार्केट में उपलब्ध करवाया जा सकेगा. बता दें कि इस सर्विस के एलान के बाद विस्तारा और एयर इंडिया ने इसका स्वागत किया है.

वहीं GSAT-11 के लॉन्च पर सिन्हा ने आगे कहा कि, ' इससे डेटा कनेक्टिविटी में फायदा होगा और जिसकी स्पीड ज्यादा होगी. कम्यूनिकेशन के छेत्र में ये एक नई क्रांति लेकर आएगा जो भारत नेट प्रोग्रम को नॉर्थ ईस्ट और पहाड़ी इलाकों में फैलाएगा. वहीं इन जगहों पर हाई स्पीड डेटा भी उपलब्ध करवाया जाएगा.