नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी इंडिया की नंबर वन स्मार्टफोन मेकर कंपनी बनी हुई है. पिछले कुछ समय से नंबर 1 पोजिशन पर टिके रहने के बाद शाओमी ने इंडिया में दूसरे क्षेत्रों में हाथ आजमाने को फैसला किया है. शाओमी MIUI ने विज्ञापन बेचकर अभी अच्छा खासा रेवेन्यू कमा रही है. शाओमी का अगला लक्ष्य इंडिया में क्रेडिट सर्विस के जरिए लोन मुहैया करवाना है.
Mi Pay Service
शाओमी ने इस साल मार्च में ऑनलाइन पेमेंट ऐप Mi Pay लॉन्च किया था. UPI मॉडल पर आधारित इस ऐप का इस्तेमाल यूजर्स पैसे भेजने और मंगवाने के लिए कर सकते हैं. इस ऐप में यूजर्स को बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और दूसरे विकल्प मिलते हैं.
Mi क्रेडिट सर्विस
शाओमी ने वैसे तो अपनी क्रेडिट सर्विस की शुरुआत पिछले साल सितंबर में कर दी थी. KreditBee के साथ पार्टनरशिप करते हुए शाओमी ने क्रेडिट सर्विस को शुरू किया था. पहले शाओमी इस सर्विस में लोन ऑफर नहीं कर रही थी. लेकिन अब 1.8 प्रतिशत के ब्याज पर कंपनी यूजर्स को 1 लाख रुपये का लोन मुहैया करवाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी की लोन सर्विस अभी टेस्टिंग पेज में है और आने वाले कुछ हफ्तों में यह इंडिया में शुरू हो जाएगी. मोबाइल मार्केट के मामले में इंडिया चीन के बाद दूसरे नंबर पर है.
प्राइवेसी को लेकर है चिंता
शाओमी इस सर्विस के लिए यूजर्स का फोन एक्टिविटी डेटा लेती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स की रुचि के हिसाब से कंपनी उसकी प्रोफाइल बनाती है. प्राइवेसी में चिंता के चलते एक बैंक ने पहले ही इस सर्विस से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं.
वहीं दूसरा फैक्टर यह भी है कि बैंक से लोन लेते समय काफी सारे डाक्यूमेंट्स जमा करवाए जाते हैं, जबकि शाओमी डेटा के जरिए प्रोफाइल बनाकर लोन ऑफर करने की तैयारी में है.