नई दिल्ली: जब सभी स्मार्टफोन कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर आ रही हैं तो वहीं शाओमी ने भी अपने वादे को पक्का कर दिया है. कंपनी के को फाउंडर और प्रेसिडेंट लिन बिन ने इस डिवाइस को इस्तेमाल करते हुए दिखाया है. बिन ने इस वीडियो को वीबो पर डाला जहां कहा गया कि ' ये है दुनिया का डबल फोल्डिंग मोबाइल फोन.' 51 सेकेंड के इस वीडियो में बिन ने फोल्डेबल फोन का प्रोटोटाइप दिखाया. इससे पहले भी इस फोन के कुछ लीक्स सामने आए थे जहां टैबलेट की तरह स्क्रीन दिखाया गया था और कहा गया था कि इसे किसी भी तरह से फोल्ड किया जा सकता है. लेकिन अब वीबो पोस्ट में बिन ने इस डिवाइस को चार वील ड्राइव फोल्डिंग शॉफ्ट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर दिखाया है. फोन में फ्लैक्सिबल कवर टेक्नॉलजी और MIUI एडैप्शन का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि फिलहाल इस फोन को सिर्फ एक डिजाइन की तरह ही पेश किया गया है. यानी की अभी इसे मार्केट में लॉन्च नहीं किया जाएगा. लेकिन इस फोल्डेबल फोन का क्या नाम होगा इसकी भी जानकारी अभी तक नहीं आई है. लेकिन बिन के अनुसार इस फोन डुअल फ्लेक्स और शाओमी मी फ्लेक्स कहा जा सकता है. तो चलिए नजर डालते हैं बिन लिन के इस स्पेशल वीडियो पर-