नई दिल्ली: मी फोकस क्यूब के साथ शाओमी ने एक और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है जिसे भारत में मी रोलरबॉल पेन रिफिल के नाम से जाना जा रहा है.चीनी कंपनी ने इसे पिछले साल लॉन्च किया था लेकिन अब इसे रिफिल पैक के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 119 रुपये है. ये पेन तीन रिफिल के साथ आता है और फिलहाल ये कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
शाओमी के इस पेन में जापानी Mikuni इंक का इस्तेमाल किया गया है जिसका रंग काफी गहरा होता है. ये 0.5mm के टंग्स्टन के साथ आता है जो आपको काफी बेहतरीन लिखने का अनुभव देता है.
मी फोकसक्यूब की अगर बात करें तो ये एक स्ट्रेस बस्टर प्रोडक्ट् है जो आपके टेंशन को दूर करता है. ये उन बच्चों के लिए बना है जिनकी उम्र 14 साल से ऊपर है. इसकी कीमत 199 रुपये है और आप इसे 22 जनवरी से मी.कॉम से खरीद सकते हैं. यूजर्स को इसके लिए 50 रुपये का डिलीवरी चार्ज भी देना होगा. ये सिर्फ एक रंग में ही आता है.