नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 की कीमत में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत में 500 रुपये बढ़ा दिए हैं. जबकि इसके 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यह वेरिएंट अभी भी 12999 में मिल रहा है.


दाम बढ़ने से पहले रेडमी नोट 8 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 9999 रुपये थी जबकि दाम बढ़ने के बाद अब यह 10,499 रुपये में मिलेगा. आपको बता दें कि कंपनी ने इसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया था. हालांकि कंपनी की तरफ से नई कीमत के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है यह जानकारी Amzon इंडिया और Mi.com पर अपडेट हुई है.


परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. वहीं इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा मिलती है. फोटोग्राफी के लिये इसमें 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप दिया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.


इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जबकि डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गौरिल्ला 5 दिया है. यह फोन 4GB की रैम+64GB स्टोरेज और 6GB की रैम+128GB स्टोरेज में उपलब्ध है. जबकि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.


अब देखना होगा कि कीमत बढ़ने के बाद इस फोन की सेल पर कितना असर पड़ता है. क्योंकि इस कीमत में इस समय कई ऑप्शन आसानी से मिल जाते हैं. आपको बता दें कि रेडमी नोट 8 भारत में काफी पसंद किया जाता है.


यह भी पढ़े



6000 mAh बैटरी के साथ भारतीय बाजार में आएगा Samsung का ये दमदार फोन, शानदार होंगे फीचर्स