नई दिल्लीः उम्मीद के मुताबिक शाओमी ने रेडमी नोट 4X स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया. हालांकि इस डिवाइस की कई जानकारियों जैसे स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर कंपनी ने कोई ऐलान नहीं किया है.
रेडमी नोट 4X के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. रेडमी नोट4 की तरह ही 4x में भी स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. रेडमी नोट 4x के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. ये डिवाइस 4100mAh की बैटरी के साथ आता है. अभी के लिए के लिए केवल इन्हीं फीचर्स की जानकारी दी गई है.
शाओमी ने इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन 14 फरवरी से ये डिवाइस बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
शाओमी रेडमी नोट 4X Hatsune Miku एडिशन
शाओमी ने नए Hatsune Miku के साथ लिमिटेड एडिशन रेडमी नोट 4X डिवाइस उतारे हैं. जो 14 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Hatsune Miku ग्रीन कलर के अलावा ये डिवाइस शैंपेनव गोल्ड. मैट ब्लैक, चेरी पाउडर, प्लेटिनम सिल्वर ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.