Xiaomi K40 सीरीज के दो फोन 25 फरवरी यानी आज चीन में लॉन्च करने जा रही है. नई सीरीज में Redmi K40 और Redmi K40 Pro को पेश किया जाएगा. खबरें है कि Redmi द्वारा लॉन्च की जा रही इस नई सीरीज में दुनिया को सबसे छोटा सेल्फी कैमरा कटआउट भी मिलने जा रहा है. बता दें कि इसके टॉप मॉडल यानी K40 Pro में Qualcomm Snapdragon 888 Soc होगा.


इतनी हो सकती है कीमत


जहां तक कीमत की बात है तो Redmi K40 सीरीज की शुरुआती कीमत 2,999 युआन, भारतीय करेंसी में 33,600 रुपये बताई जा रही है. गौरतलब है कि साल 2020 में मार्च महीने में लॉन्च हुए Redmi K30 Pro की कीमत भी इतनी ही रखी गई थी. रेड़मी के 40 सीरीज के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग इंडियन टाइमिंग के मुताबिक शाम के पांच बजे से शुरु होगी. चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर पोस्ट किए गए टीजर के मुताबिक रेडमी के 40 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ E4 AMOLED डिस्पले दिए जाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इस डिस्पले को सैमसंग ने डेवलेप किया है. वहीं टीजर से ये बात भी सामने आई है कि शाओमी की इस स्मार्टफोन सीरीज में डॉल्बी एटमस सराउंड साउंड के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और 4520mAh की बैटरी दी जा सकती है.


Redmi K40 सीरीज के फोन के ये हो सकते हैं फीचर्स


Xiaomi Redmi K40 में 6.67 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल दिया जा सकता है. बता दें कि फोटोग्राफी के लिए नया टीजर पुरानी लिक्स से अलग है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पर काम करता है. फोन Qualcomm SM8250-AC Snapdragon 870 5G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.Redmi K40 फोन 5,000 एमएएच बैटरी से लैस दिया जा सकता है. लीक रिपोर्ट की माने तो Redmi K40 प्रो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैग्न 888 प्रोसेस दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


QR कोड के बिना भी डेस्कटॉप पर चलाएं WhatsApp, जानिए WhatsApp Web में कैसे करें Login


टेलीग्राम पर करते हैं चैट, तो अपनाएं ये 5 सेफ्टी फीचर्स