नई दिल्ली: शाओमी के लिए साल 2018 काफी अच्छा रहा और लगता है चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी इस साल को कुछ अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च के साथ खत्म करना चाहती है. शाओमी ने कल चीन में अपना नया फोन मी प्ले लॉन्च कर दिया. फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच है.

क्या है कीमत

भारत के हिसाब से इसकी कीमत 11,500 रुपये है. स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर में आता है. हालांकि फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.

स्पेक्स

स्मार्टफोन में 5.84 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है. कंपनी ने स्क्रीन मोड एड किए हैं जिसमें आंखों के लिए सुरक्षा, सनस्क्रीन, लूमिनस स्क्रीन. फोन वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है. फोन मीडियाटेक हिलियो P35 SoC पर काम करता है. फोन में ऑक्टा कोर सीपीयू 2.3GHz दिया गया है. फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है.

कैमरे के मामले में फोन के बैक में डुअल कैमरा दिया गया है जो 12 और 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. कैमरा सॉफ्टवेयर के मामले में फोन में AI डिटेक्श दिया गया है. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो एआई पोट्रेट मोड और फेस अनलॉक के साथ आता है. स्मार्टफोन 3000mAh की बैटरी के साथ आता है. तो वहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी गई है.