नई दिल्लीः शाओमी का नया स्मार्टफोन Mi Max 2 को कंपनी ने इस साल जून महीने में लॉन्च किया था. 6.44 इंच वाला ये स्मार्टफोन कंपनी के बड़े डिस्प्ले वाली सीरीज का हिस्सा है. और अब खबर है कि इस सीरीज का नया फैबलेट Mi Max 3 7 इंच की स्क्रीन और 18:9 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा.


CNMO की रिपोर्ट के मुताबिक Mi Max 3 में 7 इंच की फुल HD स्क्रीन होगी जो 18:9 एस्पेक्ट रेशियो और बेजेल-लेस डिस्प्ले के साथ आएगा. इसके अलावा Mi Max 3 में डुअल सेटअप कैमरा भी होने की खबर है. ये स्मार्टफोन-कम-फैबलेट ज्यादा बैटरी पावर के साथ आएगा. इसमें 5500mAh की बैटरी हो सकती है वहीं Mi Max 2 की बात करें तो इसमें 5300mAh की बैटरी दी गई थी.



इस रिपोर्ट की मानें तो Mi Max 3 में क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट हो सकता है. इसके अलावा खबर है कि Mi Max 3 स्नैपड्रैगन 630 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 दो प्रोसेसर वेरिएंट के साथ आ सकता है.


जून 2017 में कंपनी ने Mi Max2 लॉन्च किया था इसमें 6.44 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है जो स्मार्टफोन की बड़ी खासियतों में से एक है. इस स्मार्टफोन में 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही 4जीबी की रैम दी गई है. Mi Max 2 के कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. इसके अलावा 5 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. सबसे बड़ी खासियत इस स्मार्टफोन की ये है कि इसमें 5300mAh की बैटरी दी गई है.