Scientists have found AR3038 Sunspot : सूरज हमारी गैलेक्सी का सबसे अहम हिस्‍सा है. इसी की वजह से पृथ्‍वी पर जीवन है, उजाला है. अब जब सूरज इतना अहम है, तो सूरज में होने वाली घटनाओं पर वैज्ञानिकों की कड़ी नजर रहती है. वैज्ञानिकों ने सूरज पर एक ‘विशाल सनस्पॉट' देखा है. वैज्ञानिक इस सनस्पॉट पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं. इसका आकार पिछले 24 घंटों में दोगुना हो चुका है. वैज्ञानिकों के अनुसार, सोलर सर्फेस पर मौजूद यह अस्थिर पैच सीधे पृथ्वी की ओर मौजूद है. ऐसे में अगर यह फट जाता है तो सूर्य से पृथ्‍वी के रास्‍ते में एक सोलर फ्लेयर भड़क जाएगा.


सनस्पॉट क्या होता है?


सनस्पॉट सूर्य में मौजूद एक अंधेरा का एरिया है. सनस्‍पॉट कुछ घंटों से लेकर कुछ महीनों तक रह सकते हैं. सभी सनस्‍पॉट सोलर से फ्लेयर पैदा नहीं होता है, लेकिन जब ऐसा होता है, तब उसका उसका जुड़ाव पृथ्वी से हो जाता है और असर पृथ्वी पर भी पड़ता है.


सोलर फ्लेयर क्या है?


जब सूर्य की magnetic energy रिलीज होती है, तो उससे निकलने वाली रोशनी और पार्टिकल्‍स से सौर फ्लेयर्स बनते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमारे Solar System में ये फ्लेयर्स अब तक के सबसे शक्तिशाली विस्फोट हैं. इन सोलर फ्लेयर से अरबों हाइड्रोजन बमों की तुलना में एनर्जी रिलीज होती है. 


द सन की रिपोर्ट


द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस सोलर फ्लेयर के अभी पृथ्‍वी से टकराने की उम्‍मीद नहीं है. यह एक राहत की खबर है, लेकिन अगर सनस्‍पॉट बढ़ता रहा, तो यह अस्थिर तरीके से व्‍यवहार कर सकता है. AR3038 नाम के सनस्‍पॉट को लेकर वैज्ञानिकों ने कहा है कि बेहद कम समय में इसका आकार दोगुना हो चुका है. यह एक M-क्लास का सोलर फ्लेयर है. 


M-क्लास का क्या मतलब है?


सूर्य से निकलने वाले तूफानों को उनकी तीव्रता के हिसाब से क्‍लासिफाई किया जाता है. इससे वैज्ञानिक तय कर पाते हैं कि सौर तूफान कितना खतरनाक है. नीचे दिए गए प्वाइंट से समझें.



  • इस क्लासिफिकेशन में सबसे कमजोर सौर तूफान- ए-क्लास, बी-क्लास और सी-क्लास में आते हैं.

  • एम-क्लास के तूफान सबसे खतरनाक और ताकतवर होते हैं और इनके हमारी पृथ्‍वी से टकराने की संभावना बनी रहती है.


इंतजार खत्म! ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया Oppo A57 4G, यहां जानें फीचर्स और कीमत