Max Pro Turbo Launched in India : Maxima ने अपनी नई स्मार्टवॉच Max Pro Turbo को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में आपको एपल सिरी और गूगल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिल रहा है. इस वॉच में एक क्राउन भी है जिसका इस्तेमाल आप स्क्रॉलिंग के लिए किया जा सकता है. Max Pro Turbo की कीमत 5,000 से नीचे रखी गई है. अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदना चाहते हैं, तो इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है. आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं....


Max Pro Turbo के फीचर्स



  • Max Pro Turbo के साथ आपको कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिल रहा है और इसके लिए इसमें माइक के साथ स्पीकर भी दिया गया है.

  • स्मार्टवॉच में क्राउन भी दिया गया है. क्राउन का इस्तेमाल कंटेंट को जूम करने के लिए किया जा सकता है.

  • Max Pro Turbo में 1.69 इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 550 निट्स है.

  • Max Pro Turbo में आपको कॉल म्यूट का भी विकल्प मिलेगा.

  • Max Pro Turbo को क्राउन की मदद से साइलेंट मोड में भी डाला जा सकता है.

  • Max Pro Turbo में कई सारे स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.

  • Max Pro Turbo में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग सेंसर (SpO2) के साथ 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग की भी सुविधा दी गई है.

  • Max Pro Turbo को मिडनाइट ब्लैक, गोल्ड ब्लैक आर्मी ग्रीन और सिल्वर कलर कलर में खरीदा जा सकता है.


Max Pro Turbo की कीमत


नई Max Pro Turbo स्मार्टवॉच को कुल 2,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है. आप 2,999 रुपए में इस स्मार्टवॉच को अमेजन से खरीद सकते हैं.


मनजोत पुरेवाल मैक्सिमा वॉचेज के मैनेजिंग पार्टनर हैं. उन्होंने नई स्मार्टवॉच के लॉन्च पर कहा, ‘अमेजन के साथ एक्सक्लूसिव रूप से अपनी वॉच लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. मैक्स प्रो टर्बो को कई अनूठे फीचर्स के साथ पेश किया गया है. यह मात्र 2,999 रुपये की कीमत पर एक्टिव क्राउन टेक्नोलॉजी एवं एआई वॉइस असिस्टेन्ट से युक्त पहली मेड इन इंडिया वॉच है. हमें उम्मीद है कि अमेजन पर इस प्रोडक्ट के लिए हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.’


 


Motorola Moto Tab G62 : 9.7 इंच डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 678 के साथ लॉन्च होने वाला है मोटोरोला का धांसू टैब