स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने चीन में नए टैबलेट्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro को मार्केट में उतारा है. शाओमी ने इवेंट में इन टैब्स के साथ Mi Mix 4 स्मार्टफोन और Mi TV OLED की रेंज को भी लॉन्च किया है. इस इवेंट में लॉन्च किए गए टैबलेट्स लंबे समय से सुर्खियों में थे. इनमें कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो कि इनकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगी. अभी इन टैब्स को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. वहीं ये भी नहीं पता चला है कि ये भारतीय बाजार में कब एंट्री करेंगे. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में.  


इतनी है कीमत
Xiaomi ने Mi Pad 5 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को CNY 1999 यानी लगभग 23,000 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है. वहीं इसके 6GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस CNY 2299 यानी लगभग 26,300 रुपये तय की गई है. वहीं अगर Mi Pad 5 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस CNY 2499 यानी करीब 28,600 रुपये है, जबकि इसके 6GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस CNY 2799 यानी करीब 32,100 रुपये है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 3499 यानी करीब 40,100 रुपये तय की गई है. 


Mi Pad 5 11 के स्पेसिफिकेशंस  
Mi Pad 5 11 में 11 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलता है. ये MIUI पर काम करता है. टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. वहीं पावर के लिए 8720mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. 


Mi Pad 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Mi Pad 5 Pro में 11 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये MIUI पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. पावर के लिए इसमें 8600mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. 


Samsung Galaxy Tab A7 Lite से होगा मुकाबला 
Xiaomi के Mi Pad 5 11 टैब का मुकाबला Samsung Galaxy Tab A7 Lite से होगा. इसमें 8.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा. वहीं इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस टैब में 3GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. पावर के लिए इसमें 5100mAh की दमदार बैटरी दी गई है.


ये भी पढ़ें


Samsung Galaxy Unpacked 2021: सैमसंग का इस साल का मेगा इवेंट आज, फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के साथ ये गैजेट्स होंगे लॉन्च


Smartphone Tips: अच्छे स्मार्टफोन के लिए क्या जरूरी है ज्यादा रैम, जानें क्या है सच