दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) टीवी अब मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. LG ने 2024 में इसे पेश किया था और अब यह बिक्री के लिए तैयार है. 77 इंच का यह LG SIGNATURE 4K OLED TV पूरी तरह वायरलेस है. इसमें न तो कहीं कोई वायर दिखेगा और अगर आप चाहते हैं तो इसकी स्क्रीन भी पूरी तरह ट्रांसपेरेंट हो सकती है. सबसे पहले यह अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ है. इसे प्री-बुक किया जा सकता है. आने वाले दिनों में इसे बाकी मार्केट में भी लॉन्च कर दिया जाएगा.

Continues below advertisement

क्या है इस टीवी की खासियत?

कंपनी का कहना है कि यह टेक्नोलॉजी और डिजाइन के मामले में सबसे अलग है. इसमें ऐसी स्क्रीन लगी है, जो बिल्कुल ट्रांसपेरेंट हो सकती है. ट्रांसपेरेंट मोड में देखने पर ऐसा लगता है, जैसे कंटेट हवा में चल रहा है. अगर किसी को इस पर कंटेट देखने को मजा नहीं आ रहा तो एक बटन दबाते ही यह नॉर्मल टीवी की तरह बन जाएगी. इस टीवी को पिछले साल बेस्ट इनोवेशन की लिस्ट में रखा गया था और इसने CES 2024 में 5 इनोवेशन अवॉर्ड जीते थे.

Continues below advertisement

इस टीवी में एक T-Object फीचर मिलता है. यह ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले मोड है, जो स्क्रीन को एक ट्रांसपेरेंट डिजिटल कैनवस में बदल देता है. यह आर्टवर्क शोकेस करने, शानदार कलर और क्लैरिटी के साथ वीडियो और फोटो दिखाने के काम आ सकता है.

कहीं नहीं दिखेगा कोई वायर

इस टीवी की एक और खासियत इसका वायरलेस होना है. जीरो कनेक्ट बॉक्स के चलते इस टीवी के आसपास कोई वायर नहीं दिखेगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है, जो NVIDIA G-SYNC और AMD FreeSync को सपोर्ट करती है. इससे गेमिंग और स्ट्रीमिंग का शानदार अनुभव मिलता है.

क्या है कीमत?

इस शानदार टीवी को खरीदने के लिए जेब पर काफी बोझ डालना पडे़गा. अमेरिका में इसकी कीमत 59,999 डॉलर (लगभग 52 लाख रुपये) रखी गई है. शुरुआत में यह केवल अमेरिका में बेचा जाएगा. आने वाले दिनों में इसे अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

क्या MrBeast खरीदेंगे TikTok? कंपनी पर बैन की तारीख आई नजदीक, Elon Musk का नाम भी आगे