नई दिल्ली: WhatsApp जल्द ही अपना नया अपडेट यूजर्स को देने जा रहा है. ये खबर उन लोगों के लिए बुरी हो जो कि अपने स्मार्टफोन में पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर रहे हैं. एक फरवरी से लाखों पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन में WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा. बता दें कि विंडोज फोन में भी WhatsApp ने सपोर्ट देना बंद कर दिया है.


WhatsApp ने पिछले साल की इस बात की घोषणा कर दी थी कि 1 फरवरी 2020 से आईओएस 8 और उससे पुराने वर्जन में WhatsApp नहीं चलेगा. वहीं एंड्रॉयड के 2.3.7 के वर्जन में भी WhatsApp नहीं चलेगा. इसकी वजह से यूजर्स WhatsApp पर नया अकाउंट नहीं बना पाएंगे. साथ ही मौजूदा WhatsApp अकाउंट को वेरीफाई भी नहीं कर सकेंगे.


WhatsApp ने यूजर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करने की सलाद दी है. अगर आपके मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम का पुराना वर्जन है तो आप उसे अपडेट करके WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं और 1 फरवरी के बाद भी WhatsAppचला सकते हैं. वहीं आईफोन 4s और उसके बाद आए मॉडल्स में सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद WhatsApp चल सकेगा.  बता दें कि आईफोन 4 और उसके नीचे के मॉडल्स में WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा.


ऐसे करें ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट-


एंड्रॉयड यूजर्स फोन की सेटिंग्स में जाकर अबाउट फोन से अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्जन को जान सकते हैं. साथ ही सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन को अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा आईफोन के यूजर्स सेटिंग्स में जाकर जनरल ऑप्शन को चुनकर सॉफ्टवेयर अपडेट को चुन कर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी ले सकते हैं और वहां से सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


यूपी: कन्नौज में प्राइवेट स्लीपर बस और ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग, अबतक 9 शव निकाले गए


देश में 10 जनवरी से लागू हुआ नागरिकता संशोधन कानून, केंद्र सरकार ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन