मशहूर सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स हैं. यह एप यूजर्स को वक्त-वक्त पर नए फीचर्स के अपडेट्स देता रहता है जिससे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करनेवालों को आसानी होती है. मगर अब व्हाट्सएप से जुड़ी एक ऐसी खामी सामने आई है जिसके चलते यूजर्स को अपना एप ही अनइंस्टॉल करना पड़ सकता है.


हैरान कर देने वाले उस बग की बात करें तो ऐसा पता चला है कि हैकर्स सिर्फ एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए यूजर्स का एप क्रैश कर सकते हैं, इसके बाद अंत में इससे सॉल्यूशन के लिए यूजर्स को अपना व्हाट्सएप ही अनइंस्टाल करना पड़ रहा है.


कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बग के जरिए हैकर्स एक नहीं बल्कि कई स्मार्टफोन्स के लिए परेशानी खड़ा कर सकते हैं. इस खामी से होने वाली परेशानी ज्यादातर लोगों को भुगतनी पड़ सकती हैं क्योंकि ज्यादातर यूजर्स मैसेजिंग के लिए इस मशहूर मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. इससे परेशानी झेलने वाले यूजर्स की रोजाना की एक्टिविटी पर खासा असर पड़ता दिखाई दे रहा है.


व्हाट्सएप में करीब 10 करोड़ से ज्यादा ग्रुप्स एक्टिव हैं जिसमें सेंधमारी और करने के लिए इस तरह का बग इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बग से प्रभावित हो सके. सिर्फ मैसेजिंग में एक टेक्स्ट के जरिए कई यूजर्स को इससे परेशान किया जा सकता है.


यदि यूजर्स दोबारा व्हाट्सएप को इंस्टॉल करते हैं तो उनके सामने ग्रुप की हिस्ट्री या कोई मैसेज नहीं नजर आएंगे, वे इसे आगे एक्सेस नहीं कर पाएंगे. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स इसका भी दावा कर रहे हैं इस तरह के बग को फिक्स किया जा चुका है. इसके साथ ही यूजर्स को इस बात करे लिए सलाह दी जा रही है कि वे अभी अपना व्हाट्सएप अपडेट करें ताकि इस तरह का कोई टेक्स परेशान नहीं कर पाए.


यहां पढ़ें


Oppo का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X2 अगले साल भारत में हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स


OPPO Reno3 Pro 5G को लेकर बड़ा खुलासा, जानिए क्या होगा इस फोन में खास