नई दिल्ली: फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दुनिया भर में दिक्कत आ रही है. व्हाट्सएप यूजर्स को फोटो डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है. इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने और पेज लोड होने की समस्या देखने को मिल रही है. फेसबुक पर भी इसी तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. मैसेंजर पर मैसेज भेजने में देरी हो रही है.
यूजर्स तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दो घंटे से डाउन होने का दावा कर रहे हैं. ट्विटर पर #facebookdown, #instagramdown और WhatsApp ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स को हो रही कठिनाईयों पर फेसबुक ने खेद जताया है.
फेसबुक ने #facebookdown के साथ ट्वीट कर कहा, ''कुछ लोगों को हमारे ऐप्स पर फोटो, वीडियो और अन्य फ़ाइलें अपलोड करने या भेजने में समस्या हो रही है. इससे हम वाकिफ हैं. हमें इस परेशानी के लिए खेद है. चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम किया जा रहा है.''
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम तीनों ही कंपनी फेसबुक के अंतर्गत आती है.