नई दिल्लीः वोडाफोन इंडिया ने अपनी वॉयस ओवर एलटीई सर्विस देशभर में शुरु कर दी है. वोडाफोन की ये सर्विस अभी मुंबई, गुजरात (सूरत-अहमदाबाद), दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध होगी और जल्द ही इसे कर्नाटक और कोलकाता में शुरु किया जाएगा. अगले कुछ महीनों में कंपनी देशभर में इसे शुरु करेगी.


हालांकि अभी वोडाफोन की VoLTE सर्विस नोकिया, शाओमी, हुआवे ऑनर, सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन्स के लिए ही उपलब्ध है.


अगर आप ये देखना चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन वोडाफोन VoLTE सपोर्टिव है या नहीं तो इसके लिए आप Vodafone.in/VoLTE पर जाकर देख सकते हैं. अगर आपका स्मार्टफोन इस लिस्ट में है और आप इन शहरों के यूजर्स हैं तो आप वोडाफोन की VoLTE सर्विस एक्टिवेट कर सकते हैं.


इसके लिए एंड्रॉयड यूजर्स सेटिंग में जाएं-मोबाइल नेटवर्क-VoLTE का विकल्प चुनें. याद रहे कि आईफोन यूजर्स को ये सर्विस नहीं मिलेगी क्योंकि अब तक एपल ने कोई भी VoLTE आईफोन नहीं उतारा है.


ये स्मार्टफोन वोडाफोन VoLTE सपोर्ट करते हैं
वनप्लस 3
वनप्लस 3T
वनप्लस 5
वनप्लस 5T


हुआवे ऑनर फोन्स
ऑनर व्यू 10
ऑनर 9i
ऑनर 7X
ऑनर 8 प्रो


शाओमी
रेडमी 4
Mi Mix 2
Mi Max 2


नोकिया
नोकिया 5
नोकिया 8


सैमसंग
गैलेक्सी C9 Pro
गैलेक्सी J7 Nxt