नई दिल्लीः वोडाफोन इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल रिचार्ज प्लान उतारा है. इस प्लान से वोडाफोन एयरटेल और रिलायंस जियो को टेलीकॉम बाजार में कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है. अपने नए प्लान में कंपनी 349 रुपये के रिचार्ज पर हर दिन 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल दे रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए होगी.



इस प्लान में कॉल के लिए लिमिट रखी गई है. जिसमें हर दिन यूजर 250 मिनट और एक हफ्ते में अधिकतम 1000 मिनट फ्री कॉल कर सकता है. साथ ही इस प्लान के साथ कस्टमकर को वोडाफोन प्ले का सब्सक्रीप्शन भी मिलेगा. इस तरह नए 349 रुपये के प्लान में अब 42 जीबी डेटा मिलेगा.


आपको बता दें हाल ही में जियो के जवाब में एयरटेल अपने 349 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया है. अब 349 रुपये में एयरटेल यूजर को 28 दिनों तक हर दिन 1.5GB जीबी डेटा हर दिन मिलेगा. पहले इस प्लान में 1 जीबी डेटा हर दिन मिलता था.


वोडाफोन 458 प्लान


वोडाफोन ने ग्राहकों के लिए 458 रुपये का प्लान उतारा है. इस प्लान की बात करें तो इसमें सभी प्रीपेड यूजर्स 3G/4G दोनों ही हैंडसेट पर 1 जीबी डेटा हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी. इसके साथ ही 100 मैसेज हर दिन दिए जाएंगे. इस प्लान की वैद्यता 70 दिन है.


अनलिमिटेड कॉल के लिए वोडाफोन ने इस प्लान में भी शर्त रखी गई है. यूजर एक दिन में 250 मिनट तक कॉल कर सकता है वहीं एक सप्ताह में 1000 मिनट कॉल की जा सकती है.