नई दिल्लीः बाजार में हर दिन एक नया टैरिफ प्लान आने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. एयरटेल, जियो आइडिया और वोडाफोन हर दिन अपना नया प्लान उतार रहे हैं और इसी कड़ी में वोडाफोन ने 179 रुपये का नया प्रीपेड प्लान उतारा है.


इस प्लान में वोडाफोन यूज़र को अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉल दे रहा है. इसकी वैद्यता 28 दिन है. इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी. साथ ही रोमिंग भी मुफ्त है. खास बात ये है कि ये पैक अभी सिर्फ बिहार व झारखंड सर्किल के लिए उपलब्ध है.


इस प्लान की खास बात ये है कि इसमे अनलिमिटेड डेटा 2G स्पीड पर मिलेगा साथ ही 'अनलिमिटेड' कॉल के साथ भी कंपनी ने शर्त रखी है. हर रोज यूजर 250 मिनट फ्री कॉल और और एक हफ्ते में 1,000 मिनट फ्री कॉल कर सकते हैं.


हाल ही में वोडाफोन ने 348 रुपये वाला प्लान उतारा है. इस प्लान में यूजर को 56 जीबी डेटा और वॉयस कॉल दी जाएगी. 348 रुपये के प्लान में वोडाफोन इंडिया 2 जीबी डेटा हर दिन यूजर को दे रहा है. इसके साथ ही वॉयस कॉल भी यूजर को दी जा रही है. यूजर के लिए ये कॉल अनलिमिटेड नहीं होंगी. इसमें भी इसमें हर दिन यूजर 250 मिनट फ्री कॉल कर सकता है. वहीं एक हफ्ते के लिए ये लिमिट 1000 मिनट रखी गई है.