Vivo आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Y33s लॉन्च करेगी. कंपनी इस फोन को 17 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च कर सकती है.  फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ-साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है. फोन पांच कैमरों से लैस हो सकता है. ये फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म के जरिए सेल किया जाएगा. आइए जानते हैं फोन की खूबियों के बारे में.

स्पेसिफिकेशंसVivo Y33s स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2,400 x 1,080 पिक्सल) है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है. ये ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8GB रैम  128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.  

कैमराफोटोग्राफी के लिए Vivo Y33s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है. वहीं 2 मेगापिक्सल का  मैक्रो स्नैपर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

पावर और कनेक्टिविटीपावर के लिए Vivo Y33s स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Realme 8 Pro से होगी टक्करVivo Y33s स्मार्टफोन की भारत में Realme 8 Pro से टक्कर होगी. रियलमी का यह स्मार्टफोन कैमरों के मामले में काफी जबरदस्त है. इसमें 108MP+8MP+2MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट  कैमरा है. अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.4 इंच की डिस्प्ले मिल रही है. Realme 8 Pro  में 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Samsung Galaxy M23 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च