चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Y33s लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट में उतारा है. ये दो कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. वीवो ने इस अपने नए फोन की परफॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में. इतनी है कीमतVivo Y33s के 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये तय की गई है. फोन मिरर ब्लैक और मिड-डे ड्रीम कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ऑफिशियल ई-स्टोर, ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart, Amazon आदि से खरीद सकते हैं.
स्पेसिफिकेशंसVivo Y33s स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2,400 x 1,080 पिक्सल) है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है. ये ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं.
कैमराफोटोग्राफी के लिए Vivo Y33s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. वहीं 2 मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर और कनेक्टिविटीपावर के लिए Vivo Y33s स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Realme 8 Pro से होगी टक्करVivo Y33s स्मार्टफोन की भारत में Realme 8 Pro से टक्कर होगी. रियलमी का यह स्मार्टफोन कैमरों के मामले में काफी जबरदस्त है. इसमें 108MP+8MP+2MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है. अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.4 इंच की डिस्प्ले मिल रही है. Realme 8 Pro में 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है.